Home टेक Jio POS Lite Community Recharge App: अब आप भी लॉकडाउन कमा सकते...

Jio POS Lite Community Recharge App: अब आप भी लॉकडाउन कमा सकते है कमीशन

Jio Launches Jio POS Lite Application Review in Hindi: भारत में 21 दिनों के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन किया जा चुका है, जिसका आज 16 वा दिन है। लॉकडाउन के चलते वैसे तो लोगों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसे बीच यह खबरें सामने आ रही है की जिओ के यूजर्स को फोन का रिचार्ज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद कंपनी ने Jio POS Lite कम्युनिटी रिचार्ज ऐप लॉन्च किया है।  इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप भी  Jio पार्टनर बन सकता है, और किसी का भी रिचार्ज करके कमीशन कमा सकते हैं। फिलहाल इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के बारे में और अधिक जानकारी जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

Coronavirus Fight: इन Application की मद्द्त से अपनों के रहेंगे नज़दीक

Jio Launches Jio POS Lite Application, You Can Also Become a Partner and Can Earn | Jio POS Lite जीओ पोस लाइट Review in Hindi | Jio Recharge April Month 2020

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप आप भी जिओ के पार्टनर बन सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। पार्टनर बनने से पहले आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है यह सारा प्रोसेस ऑनलाइन होने वाला है, इसमें आपको किसी प्रकार की हार्ड कॉपी कंपनी को नहीं देनी है। Jio POS Lite कम्युनिटी का पार्टनर बनने के बाद आप किसी भी जिओ यूजर का रिचार्ज कर सकते हैं और कमीशन कमा सकते हैं।

WhatsApp अकाउंट हो रहे हैं Hack, कैसे बचे Hackers से पढ़े खबर

इसके अलावा आपकी जानकारी के बता दे कि अगर आप जियो उपभोक्ता है तो आप जिओ एप्लीकेशन और आधिकारिक वेबसाइट से अपने फोन नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं। लेकिन इससे आपको किसी प्रकार का प्रॉफिट नहीं होगा। आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार एक रिचार्ज पर हमें कितनी प्रतिशत ही कमीशन मिलने वाली है ? की जानकारी के बता दे कि कंपनी ने दावा किया है कि एक रिचार्ज पर आपको 4.16 प्रतिशत की कमीशन मिलने वाली है। टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट गैजेट के अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

Coronavirus: Apple कंपनी ने COVID-19 की स्क्रीनिंग वेबसाइट और ऐप लॉन्च किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here