नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं ₹4000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बारे में, itel कंपनी का सबसे किफायती स्मार्टफोन itel A23 Pro को भारतीय मार्केट में लांच कर दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनी द्वारा दिए जा रहे स्पेशल डिस्काउंट में आपको यहां स्मार्टफोन डिस्काउंट प्राइस पर 3,899 रुपये में खरीदने को मिल रहा है, जबकि फोन की वास्तविक कीमत 4,999 रुपये है, लगभग आपको हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। यही नहीं बल्कि फोन को Jio के साथ एक्सक्लूसिव साझेदारी में पेश किया गया है, जिसके तहत ढेरो ऑफर और डिस्काउंट मिल रहे है।
मिलने वाले ऑफर की सूची।
- Make my Trip से पर पहली घरेलू फ्लाइट की बुकिंग पर 1,500 रुपये की छूट।
- Go-ibibo से पहली बस बुकिंग पर 10 फीसदी की छूट।
- पहली ट्रेन टिकट की बुकिंग पर 40 फीसदी की छूट।
- पहली कैब बुकिंग पर 5 फीसदी की छूट
- Jio स्पेशल फोन है itel A23 Pro
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि itel A23 Pro एक Jio एक्सक्लूसिव फोन है, जिसमे आपको ड्यूल सिम कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। लेकिन आपको प्राइमरी सिम के तौर पर Jio का ही उपयोग करना होगा। Jio के 249 रुपये या इससे ज्यादा के रिचार्ज प्लान सभी इसमें काम कर सकेंगे। दूसरे स्लॉट में आप किसी भी कंपनी की सिम का इस्तेमाल कर सकते है।
Best Smartphones Under 5000 in India 2020
itel A23 Pro स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स
itel A23 Pro स्मार्टफोन में आपको 5 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। कंपनी ने इसमें FWVGA ब्राइट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, इसकी सहायता से आप शानदार क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग, मूवी और ऑनलाइन एजूकेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इस कीमत पर आपको इस स्मार्टफोन में फेस-अनलॉक फीचर भी मिलने वाला है, जो की बेहद खास बात है, और इसकी स्पीड का अनुमान आप इसी से लगा सकते है की मात्र 0.2 सेकेंड में आपका फ़ोनअनलॉक हो जायेगा। इसमें आपको 4G डाउनलोडिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है।
itel A23 Pro स्मार्टफोन में Go Edition एंड्राइड वर्जन का इस्तेमाल किया गया है, जो 1.4GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है। 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज भी इसमें आपको मिल जाती है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के सहायता से 32GB तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए प्राइमरी कैमरा आपको 2 मेगापिक्सल का मिलता है, इसी के साथ VGA सेल्फी कैमरा भी आपको इसमें मिलता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको 2400mAh बैटरी मिल जाते हैं, कुल मिलाकर देखा जाए तो इस कीमत पर आपको एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने को मिल रहा है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Best Wireless Speaker Under Rs 2000 Price: वायरलेस स्पीकर जिनकी कीमत दो हज़ार रुपये है !