नमस्कार दोस्तों, चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO चीन में iQOO Z8 और Z8x स्मार्टफोन्स को सितंबर महीने में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन उससे पहले फोन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डिवाइसेज का मॉडल नंबर V2314A और V2312A है।तो चलिए विस्तार में स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी इत्यादि के बारे में जानते है।
iQOO Z8 And Z8x Smartphone Review
इन दोनों स्मार्टफोन में आपको 3.5mm ऑडियो जैक और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने वाला है। इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन की बात करें तो iQOO Z8 स्मार्टफोन में आपको ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर खरीदने को मिलने वाला है। Tech Going की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी टिप्सटर ने खुलासा iQOO Z8 और iQOO Z8x स्मार्टफोन में आपको 6.64 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले मिल सकती है।
RAM & Battery
iQOO Z8 स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है, वही iQOO Z8x स्मार्ट फोन में 12gb रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 6,000mAh की पावरफुल बैटरी मिल सकती है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Display & Camera
6.64 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले मिल जाती है, जिसका रेजोल्यूशन 2388 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस के लिए Dimensity 8200 और Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर इंटीग्रेटेड किया गया है। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए iQOO Z8 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, वही 64 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस किया गया।
बता दें कि Z8 स्मार्टफोन AnTuTu पर कुछ डिटेल्स के साथ नजर आया है। iQOO Z8 ने CPU टेस्ट में 286,473, GPU टेस्ट में 240,807, मेमोरी टेस्ट में 221,449 और UX टेस्ट में 223,943 स्कोर किया है।टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Samsung Galaxy F34 5G Smartphone Full Specification Review: कीमत, कैमरा, स्टोरेज, लॉच डेट और टाइम ?