नमस्कार दोस्तों, आज हम हिंदी में रिव्यू (Gaming Smartphone Review in Hindi) करने वाले एक गेमिंग स्माटफोन का, भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO ने अपने गेमिंग स्मार्टफोन के जरिए मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, इस ब्रांड के 5जी स्मार्टफोन को काफी अधिक पसंद किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीते कुछ दिनों पहले कंपनी ने iQOO Neo 7 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 30,000 रुपये है, लेकिन अब इसका प्रो वर्जन लॉच होने वाला है, ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि iQOO इंडिया CEO निपुण मार्या ने नए Neo सीरीज फोन iQOO Neo 7 Pro का एक प्रमोशनल पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे इसकी पुष्टि हो रही है।
iQOO Neo 7 Pro Gaming Smartphone Full Specification Review
आपको बता दें कि स्पष्ट तौर पर फोन का नाम शेयर नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन iQOO Neo 7 Pro होगा। इस गेमिंग स्माटफोन से संबंधित कई लीक्स जानकारी सामने आ चुकी है, और जल्द ही इसे हिंदू राष्ट्र (भारतीय मार्केट) का हिस्सा बनाया जा सकता है। अभी फिलहाल आधिकारिक तौर पर लांच डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में इस गेमिंग स्माटफोन को लॉन्च किया जा सकता है।
POWERING SOON…🔃📢. #StayTuned #PowerToWin pic.twitter.com/CKL52vUlAW
— Nipun Marya (@nipunmarya) May 23, 2023
किस स्मार्टफोन से मिलता जुलता होगा?
लिक रिपोर्ट के मुताबिक iQOO Neo 7 Pro गेमिंग स्माटफोन असल में चीन में लॉन्च iQOO Neo 7 Racing Edition का रीबैज्ड वर्जन हो सकता है, इसे पिछले साल दिसंबर के महीने में लॉन्च किया गया था, अगर यह लिक खबर सही निकलती है तो नया फोन दमदार मिडरेंजर साबित हो सकता है।नए प्रो मॉडल के स्पेसिफिकेशंस काफी हद तक iQOO Neo 7 से मिलते-जुलते हो सकते हैं, लेकिन कैमरे में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
iQOO Neo 7 Gaming Smartphone Detailed Review
iQOO Neo 7 गेमिंग स्मार्ट फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट, Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज, 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस। 5000mh की पावरफुल बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ। QOO Neo 7 Pro गेमिंग स्माटफोन के लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
इसे भी पढ़े: Amazon Echo Buds Detailed Specification Review, Price, Colors, Design More!