Home टेक iQOO Neo 6 SE Smartphone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, कैमरा,...

iQOO Neo 6 SE Smartphone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन के बारे में, जिसका आज हम हिंदी में रिव्यु करने वाले जिसमे हम आपको बताएंगे की इस स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा, स्पेसिफिकेशन, कीमत, कैमरा, स्टोरेज, प्रोसेसर, बैटरी इत्यादि। आपकी जानकारी के बता दे की iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन को कुछ ही समय पहले भारत में लांच किया गया था, लेकिन अब कंपनी ने फैसला लिया है कि इसके प्रो वर्जन को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन आधिकारिक तौर पर किस तारीख पर लांच किया जाएगा ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जिसमे आपको कई शानदार फीचर्स मिलते है, तो चलिए विस्तार में जानते हैं।

HONOR X30i & HONOR X30 Max Smartphone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी

iQOO Neo 6 SE Smartphone Review, Price, Specifications, Camera, Storage, Processor, Battery, Launch Date Details in Hindi | iQOO Neo 6 SE लेटेस्ट स्मार्टफोन रिव्यु

iQOO Neo 6 SE Smartphone Review in Hindi

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन को जल्द ही चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा, आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को डिवाइस 3C वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस डिवाइस में 66 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। उम्मीद यही जताई जा रही है कि इस स्मार्टफोन में 4,500mAh या 5,000mAh की बैटरी  देखने को मिल सकती है। स्मार्टफोन का मॉडल नंबर  V2157A  है।

iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन के संभावित फीचर

वैसे तो आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफार्म पर दावा यही किया जा रहा है कि अगामी आईकू निओ 6 एसई स्मार्टफोन में Snapdragon 778G+ प्रोसेसर  मांग करने को मिल सकता है, इसके अलावा इसमें आपको एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है।

iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और कीमत

अभी तो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक iQOO Neo 6 SE स्मार्टफो को अगले महीने यानी नवंबर में लॉन्च  किया जा सकता है। इसमें आपको तीन अलग-अलग कलर के ऑप्शन मिलने वाले हैं, कीमत का वैसे तो खुलासा नहीं किया गया लेकिन उम्मीद ही जताई जा रही है कि इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Poco M4 pro 5G Smartphone Review in Hindi & कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, रैम, स्टोरीज, कैमरा, बैटरी इत्यादि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here