Home टेक आज लॉन्च होंगे आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस जानिए इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स,...

आज लॉन्च होंगे आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस जानिए इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत

आज लॉन्च होंगे आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस जानिए इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत :- एप्पल की घट रही सेल को बढ़ाने के लिए बाजार में आ रहा है आईफ़ोन 7। एप्पल बुधवार (आज) अपना नया फोन आईफोन 7 लाॅन्च करेगी। कंपनी को इस फोन से सेल्स बढ़ने की काफी उम्मीदें हैं जिसके लिए प्रोडक्शन भी 10% बढ़ा दिया गया है। कंपनी इस फ़ोन को पहले 27 सितंबर के बाद लांच करने वाली थी लेकिन सेल्स इशू की वजह से जल्दी लांच कर रही है। एप्पल का आईफ़ोन 7 ज्यादा स्लिम, वाटर रेसिस्टेंट व कुछ दिलचस्प नए फीचर्स के साथ मार्किट में आएगा। ये फ़ोन 3 रेंज में आएगा आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 7 प्रो।

Apple-iPhone-7-release-date

भारत में ये होगी फोनो की कीमत व लांच डेट:-

-UK में 16 सितंबर से आईफोन 7 की बिक्री शुरू हो जाएगी।

-इंडिया में लॉन्च किए जाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अनुमानुसार अक्टूबर के पहले वीक में आएगा ये फ़ोन भारत में।

-एक वेबसाइट के मुताबिक 32GB के iPhone 7 की कीमत सबसे कम है। इसकी कीमत 53,150 रुपए हो सकती है।

– आईफोन 7 की बाकी देशों में कीमतों को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि भारत में आईफोन 7 की संभावित कीमत थोड़ी महंगी भी हो सकती है।

देश- कीमत- (16/32GB मॉडल)

  • अमेरिका 900 डॉलर और 950 डॉलर
  • ब्रिटेन 700 और 750 पाउंड
  • कनाडा 1150 और 1200 कनाडा डॉलर
  • ऑस्ट्रेलिया 1200 और 1300 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
  • UAE 3350 और 4000 दिरहम

बिक्री घटने से एप्पल आईफोन को मिल रही है चुनौती

– सैमसंग करीब 85% स्मार्टफोन मार्केट के साथ और चीन की हुवावे इसे तगड़ी टक्कर दे रही है। जिससे बिक्री प्रभावित हुई है।

– लगातार 6 महीने से आईफोन की बिक्री घाट रही है, फिर भी एप्पल को नए फोन से काफी उम्मीदें हैं।

– वहीं, टक्कर देने वाली सैमसंग ने आईफोन 7 से पहले गैलेक्सी नोट 7 लॉन्च किया। लेकिन बैटरी फटने की दिक्कत के कारण वह नहीं जम पाया।

आईफोन 7 का पूरी दुनिया भर में लोग बेसबरी से इंतज़ार कर रहे है। आज के लांच से इसके फीचर्स का पता लगेगा। जानने के लिए जुड़े रहे देख न्यूज़ के साथ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here