International Fact Checking Network: हेलो दोस्तों नमस्कार हम आशा करते हैं कि आप अपने घर में होगी और सुरक्षित होगी और कोरोनावायरस से लड़ने में सरकार का सहयोग कर रहे होगे। आजा मेक चैट बॉक्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कोविड-19 से संबंधित जानकारी आपको मोहिया कराएगा। आप जानकारी ले बता दे की इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) ने भारतीय यूजर्स के लिए अपने COVID-19 संबंधित फैक्ट चेकिंग चैटबॉट को हिन्दी भाषा में लॉन्च कर दिया है। पहले इस चैटबॉट को अंग्रेजी भाषा में लांच किया गया था, इस चैटबॉट को खासतौर पर कोरोनावायरस महामारी से संबंधित फर्जी खबरों और अफवाहों को रोकने भारतीय यूजर्स के लिए लांच किया गया है। इस चाटबॉट के माध्यम से आप कोई भी वायरल खबर या फिर झूठी खबर का विश्लेषण यानी उसका सत्य जान सकते हैं। आगे हम आपको इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं।
Wajid Khan Death: मशहूर सिंगर वाजिद खान का निधन, COVID-19 से गई जान
इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) क्या है ?
भारत में व्हाट्सएप के तकरीबन 400 मिलियन यानी 40 करोड यूजेस मौजूद है, जिनमें से 44% लोग हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए IFCN ने हिन्दी में फैक्ट चेकिंग चैटबॉट को भी लांच किया गया है। इस चैट बोर्ड को इस तरीके से बनाया गया है कि यह आपको फर्जी खबरों से दूर रखेगा।
Remdesivir नाम की दवा जो COVID-19 से लड़ने में काफी कारगर साबित हुई है, डेटा किया गया रिलीज़
IFCN के चैट बॉक्स ने साल की शुरुआत से लेकर अब तक 74 देशों की 6,600 से ज्यादा COVID-19 संबंधित फर्जी पोस्ट को चिन्हित किया है। IFCN के पास CoronaVirusFacts से जुड़ा अच्छा खासा डेटाबेस मौजूदा है, इसके अलावा सबसे अच्छी बात यह है कि यह चैट बोट सभी के लिए बिल्कुल फ्री है। यानी यूजर्स को यह सर्विस स्माल करने के लिए कोई पैसा नहीं देना है। IFCN ने इसके लिए कॉन्टैक्ट नंबर +1 (727) 2912606 जारी किया है। इसके अलावा आप इस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी प्रकार की लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Coronavirus & Cigarettes: COVID-19 से बचना है तो छोड़ दें सिगरेट पीना, अधिक जानकारी के लिए पढ़े