नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी एक ऐसे कैमरे की तलाश कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप पानी के अंदर और पानी के बहार फोटोज क्लिक करने और वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं, तो अब आपको और खोजने की कोई आवश्यकता नहीं है। इंस्टा 360 ने ऐसा ही एक नया कैमरा Insta360 GO 3 मार्केट में लॉन्च किया है। जिसमें आपको एक्शन कैमरा में तीन तरह के वीडियो मोड मिलते है। जानकारी के लिए बता दे की यह कैमरा Insta360 GO 2 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमे एक्शनपॉड और फ्लिप टचस्क्रीन फीचर्स दिए गए है, इसका वजन मात्र 35 ग्राम है। तो चलिए इसकी कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।
Insta360 GO 3 Action Camera Review
Insta360 की ऑफिशियल वेबसाइट क्यों अनुसार Insta360 GO 3 कैमरा तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉच किया गया है, जिसमे 32GB, 64GB और 128GB शामिल है। कीमत की बात करे तो यह आपको 380 अमेरिकी डॉलर (लगभग 31,165 रुपये), 400 अमेरिकी डॉलर (लगभग 32,808 रुपये) और 430 अमेरिकी डॉलर (लगभग 35,269 रुपये) में खरीदने को मिलने वाला है। इसके साथ एक्सेसरीज के तौर पर मेग्नेट पेंडेंट, ईजी क्विप, पाइवट स्टैंड और लेंस गार्ड आप ले सकते हैं। अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हो तो आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर अमेरिकी और यूरोपीय बाजार के साथ-साथ जापान में खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़े: Jio Dive VR Headset Full Specification Review: जियो ने लॉन्च किया हेडसेट, जाने कीमत और खासियत!
Insta360 GO 3 Vs Go Pro
इंस्टा 360 गो 3 एक्शन कैमरा में f2.2 और 11.23mm फोकल लेंथ वाला कैमरा सेंसर दिया गया है। इस कैमरे से MP4 वीडियोज के साथ-साथ INSP और DNG फोटो फॉर्मेट्स के साथ 1080p, 1440o और 2.7K रिजॉल्यूशन वाले वीडियो 24, 25 और 50 fps पर लिए जा सकती हैं। माना जा रहा है कि यह इंस्टा 360 गो 3 एक्शन कैमरा गोप्रो के नवीनतम मॉडल के लिए एक चुनौती देने में काफी हद तक सफल हो सकता है।
Battery & Display
Insta360 GO 3 में बेहतरीन साउंड क्वालिटी रिकॉर्ड करने के लिए डुअल माइक्रोफोन दिए गए है। वही इजी तो युस के लिए 2.2 इंच का फ्लिप होने वाला टच स्क्रीन है, जो रीयल टाइम रिमोट कंट्रोल की तरह काम करता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए लाइव प्रिव्यू की भी सुविधा है। कैमरे को आप वॉइस कमांड्स के जरिए भी हैंडल कर सकते हैं। इसमें 1,270mAh की बैटरी दी गई है। एक्शन पॉड के साथ 170 मिनट तक का बैटरी बैकअप मिल जाता है। Insta360 GO 3 कैमरा एंड्रॉयड और iOS दोनों में सपोर्ट करता है। क्या आपको लगता है यह गोप्रो को टक्कर दे पाएगा या फिर नहीं कमेंट करके जरूर बताएं।
इसे भी पढ़े: JioBook Laptop Review in Hindi | कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, स्टोरेज, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी?