नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, अगर आप भी हैवी रैम और जल्दी चार्ज होने वाला लैपटॉप खोज रहे है? तो आप की तलाश आज खत्म होने वाली है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की Infinix ने हिंदू राष्ट्र (भारत) में अपना अब तक का सबसे शक्तिशाली और फ्लैगशिप लैपटॉप Infinix ZEROBOOK 13 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। तो चलिए जानते है फुल स्पेसिफिकेशन, बैटरी लाइफ, प्रोसेसर स्पीड परफॉर्मेंस, स्टोरेज, रैम, स्क्रीन साइज, ग्राफिक कार्ड, पोर्ट, कनेक्टिविटी फीचर्स इत्यादि। क्या यह लैपटॉप आपकी जरूरतों को पूरा कर पाएगा? Infinix ZEROBOOK 13 Laptop Review पढ़ने के बाद आप यह फैसला खुद ले पाएंगे।
Infinix ZEROBOOK 13 Laptop Review
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Infinix ZEROBOOK 13 लैपटॉप मेटल चेसिस के साथ मेटियोरिक फेज़ डिजाइन और रियर रेड हिंज लाइट के साथ आपको मिलता है। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर इसमें आपको पावर बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला 15.6-इंच डिस्प्ले मिलती है। मीटिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए उसने आपको Full HD वेबकैम दिया गया है, इसी के साथ बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए एआई नॉइज कैंसिलेशन और दो डिजिटल माइक्रोफोन दिए गए है।
Infinix ZEROBOOK 13 Full Specification
Infinix ZEROBOOK 13 लैपटॉप बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इंटेल कोर i9 प्रोसेसर दिया गया है। यह 96EU आईरिस एक्सई ग्राफिक्स कार्ड के साथ जुड़ा हुआ है। यही नहीं इसमें आपको 32GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। मशीन ICE STORM 2.0 एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम से लैस है, इससे लैपटॉप हिट होने से बचता है, जिसमे दो 65 एमएम फैन और शार्क फिन ब्लेड इंटीग्रेट किये गए है।
Infinix ZEROBOOK 13 Features
Infinix कंपनी ने दावा किया है कि इसमें आपको 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है, और इसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Infinix ZEROBOOK 13 लैपटॉप मिलने वाले कनेक्टिविटी की फीचर्स की बात करे तो वाईफाई-6ई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी 3.0, एक एसडीकार्ड स्लॉट और एक 3.5 मिमी जैक इसमें मिलते है।
Infinix ZEROBOOK 13 Price
Infinix ZEROBOOK 13 लैपटॉप में मिलने वाले बेस वेरिएंट की बात करे तो इसमें आपको Core i5, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 51,990 रुपये से शुरू हो जाती है। Core i7 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट कीमत 64,990 रुपये है। साथ ही, 32GB रैम और 1TB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन वाले समान प्रोसेसर की कीमत 69,990 रुपये है। अगर आपको 32GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले टॉप-एंड Core i9 वेरिएंट चाहिए तो उसकी कीमत 81,990 रुपये है। अगर आप इनमें से किसी भी लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो आप 11 जुलाई 2023 को खरीद सकते हैं। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।