Home टेक How to Find Out What App is Slowing (Hang) Down Smartphone In...

How to Find Out What App is Slowing (Hang) Down Smartphone In Hindi: ऐसे पता करें कौन-सा मोबाइल ऐप का आपके फोन कर रहा है स्लो

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कौन-सा मोबाइल प्लीकेशन (App) आपके स्मार्टफोन को कर रहा है स्लो (Slow/Hang), कैसे पता कर सकते है उस ऐप के बारे में ? आज हम इसे के बारे में जानने वाले है। जैसे-जैसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल अधिक हो रहा पति के साथ साथ फ़ोन स्लो और हैंग होने की दिक्क़ते भी बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि सोशल मीडिया ऐप और हाई परफॉरमेंस ग्राफिक गेम्स आदि ज्यादा रैम कंज्यूम करते है, जिसके चलते ही इन दिक्क्तों का सामने करना पड़ता है, लेकिन क्या आपको मालूम है की वह कौन-से ऐप डिवाइस की रैम और स्टोरेज को ज्यादा RAM कंज्यूम कर रहे हैं। अगर आप इस पर नियंत्रण पा लेते हैं, तो आपकी काफी दिक्कतों का समाधान निकल सकता है जिसमें, बैटरी, फोन की स्पीड, हैंग, हीटिंग इत्यादि शामिल है।

WhatsApp Tips and Tricks in Hindi: मोबाइल नंबर छिपाकर चलाएं WhatsApp | अब अनजान लोग नहीं करेंगे परेशान

How to Find Out What App is Slowing (Slow/Hang) Down Smartphone Here is Complete Process is Here in Hindi Step By Step | ऐसे पता करें कौन-सा मोबाइल ऐप का आपके फोन कर रहा है स्लो

ऐसे पता करें कौन-सा मोबाइल ऐप का आपके फोन कर रहा है स्लो

आपके स्मार्टफोन को कौन सा एप्लीकेशन स्लो (Slow/Hang) कर रहा है, यह जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना होगा।

सेटिंग में जाकर स्टोरेज/मेमोरी पर क्लिक करें।

यहां आपको वह एप्लीकेशन दिखाई देंगे, जो आपके स्मार्टफोन की अतुल स्टोरेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, इस लिस्ट में आपको इंटरनल मेमोरी की खपत की दिखाई देगी।

उसके बाद आपको मेमोरी पर क्लिक करना है और फिर Memory used by apps पर क्लिक करना है।

इस लिस्ट में आपको रैम की 4 इंटरवल्स (3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 1 दिन) में ऐप यूसेज दिखाएगी।

अब आपको पता चल जाएगा की कौन-सा मोबाइल ऐप आपकी रैम का कितना इस्तेमाल कर रहा है, और उसके हिसाब से आप मैनेज कर सकते है।

महत्वपूर्ण जानकारी

जाहिर है की अब आपको पता चल गया होगा की कैसे आप जान सकते की कौन-सा मोबाइल ऐप आपके स्मार्टफोन को कर रहा है स्लो, अब आप उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते है। अगर आपके फ़ोन की स्टोरेज को फूल हो चुकी है, तो इसकी पूरी उम्मीद है आपका स्मार्टफोन हैंग हो सकता है। इस लिए आपको अपनी फ़ोन की रैम और स्टोरेज को हमेसा थोड़ा खाली रखना चाहिए, इससे आपके फ़ोन की फिर बढ़ेगी और आपका फ़ोन भी Hang नहीं होगा।एक हफ्ते में 1-2 बार आप ऐसा कर सकते है।

WhatsApp Trick in Hindi – व्हाट्सएप पर ब्लू टिक ऑप्शन कैसे छुपाएं

ऐसे बढ़ाएं मोबाइल की स्टोरेज स्पेस

अक्सर काफी लोगो को यह दिक्क़ते आती है की उनके फ़ोन मेस्टोरेज स्पेसं खत्म हो जाता है, लेकिन इसके बाद समझ नहीं आता की क्या करना चाहिए ? तो हम आपको बता दे की इसके लिए आप कई तरिके अपना सकते है जैसे की माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर के उसमे फोटोज और वीडियो रख सकते है, अगर फ़ोन में माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा नहीं है तो आप गूगल की 15gb स्टोरेज का भी इस्तेमाल कर सकते और फोटोज और वीडियो वहां रख सकते है। इसके अलावा आप फालतू की फोटोज और वीडियो को डिलीट कर सकते है। हम आशा करते है को यह जानकारी आपके लिए बेहद लाभदायक साबित हुई होगी, इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Whatsapp Tips & Tricks: ऐसे देख सकते है अपनी Girlfriend की Chat, कितनी देर और क्या करते हैं बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here