हेलो दोस्तों नमस्कार, आजकल सोशल मीडिया पर 3D फोटो का ट्रेंड काफी अधिक है, फेसबुक इंस्टाग्राम सब जगह में 3D फोटो देखने को मिल जाते हैं। अगर आप भी अपनी 2D फोटो को 3D फोटो में बदलना चाहते हैं तो आज आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आये है, आपको यह जानने को मिलगा की कैसे आप 2D फोटो को 3D फोटो में बदल सकते है। वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर 3D फोटो बनाने के लिए काफी एप्लीकेशन मौजूद है लेकिन इन सभी में कुछ फीचर्स फ्री होते है और कुछ पेड। लेकिन Google ने आपकी इस समस्या का समाधान निकाल दिया है, जी हां, Google की तरफ से एक नया फीचर लॉन्च किया गया है, जिस की सहायता से आप केवल एक क्लिक में अपनी 2D फोटो को 3D फोटो में बदल सकते है। आगे आपको बताएंगे की आप इस हवाई के इस नए विचार को कब और कैसे इस्तेमाल कर सकते है ? जिसे जानने के लिए बने रहे।
मशीन लर्निंग टूल का होगा इस्तेमाल
गूगल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सिनेमैटिक फोटो के लिए मशीन लर्निंग टूल का इस्तेमाल किया जाएगा। जो फोटो की डेप्थ को मेज़रमेंट करके किसी भी 2D फोटो को 3D फोटो में चेंज कर देगा। आपकी पुरानी तस्वीरों को भी 3D तस्वीर बदलने की क्षमता गूगल का यह नया पिक्चर रखता है। हालांकि एक वर्चु्अल कैमरे की मदद से एक एनिमेटेड स्मूथ पैनिंग इफेक्ट तैयार किया जाता है, इसी तरह के इफेक्ट को पहले आप केवल फिल्मों में ही देख सकते थे, लेकिन अब आपको यह अपनी तस्वीरों में भी देखने को मिलने वाला है।
FAUG Games Pre Registration Starts: Google Play Store पर हुई FAU-G गेम लिस्ट, कैसे करे रजिस्ट्रेशन !
दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर कर पाएंगे 3D फोटो
गूगल का नया 3D फोटो फीचर आपके लिए एक ऑटोमेटिकली सिनेमैटिक फोटो तैयार करता है। गूगल के स्नेह फीचर का अपमान करने के लिए आपके गूगल आपका अपडेट होना अनिवार्य है। आप गूगल से बनाई गई 3D तस्वीरों का अपने दोस्तों और परिजनों के साथ ऑनलाइन भी शेयर कर सकेंगे। अपने इस विचार को धीरे-धीरे रोलआउट कर रहा है, और अगले महीने इस विचार को पूरी तरह से रोल आउट कर दिया जाएगा और आप भी इसफीचर के इस्तेमाल से आपने 3D फोटो बना सकेंगे। इसी तरह की खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Google Pixel 5 Smartphone Review in Hindi – डिजाइन और कीमत ऑनलाइन हुई लीक