Home टेक How To Activate Jio eSim Details in Hindi: क्या है eSim? कैसे...

How To Activate Jio eSim Details in Hindi: क्या है eSim? कैसे एंड्रॉयड और एप्पल यूजर eSim एक्टिवेट करें?

काफी सारी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को ई सिम की तरफ जाने के लिए कह रही है। एयरटेल ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वह फिजिकल सिम की तरफ जाने की वजह ई सिम की तरफ अपना ज्यादा ध्यान दें। इसके काफी सारे फायदे भी होते हैं क्योंकि ई सिम की मदद से अच्छी कनेक्टिविटी देखने को मिलती है। इसके अलावा ज्यादा सिक्योरिटी भी मिलती है। अगर आप जियो सिम चलाते हैं और अपने फिजिकल सिम को ई सिम में बदलना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर कुछ जरूरी स्टेप के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Jio 12 OTT Free With Cheap Recharge Plan: 150 रुपये के नीचे सस्ते रिचार्ज प्लान के साथ मिलेंगे Jio 12 OTT मुफ्त! यहाँ जानें डीटेल्स।

How To Activate Jio eSim Step by Step Details in Hindi | What is eSim? How to activate Android and Apple user eSim? | जियो यूजर्स इस आसान तरीके से कर सकते हैं ई-सिम एक्टिवेट, ये है प्रोसेस

How To Activate Jio eSim Details in Hindi

अगर आप भी अपने जियो सिम को ई सिम में बदलना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान तरीका है। सबसे पहले आपको अपने जियो सिम की मदद से Jio: ‘GETESIM’ मैसेज को 199 पर सेंड करना होगा। इसके बाद आपको अपनी सेटिंग में जाकर IMEI और EID नंबर को सर्च करना पड़ेगा। इसके बाद आपको आगे की जानकारी के अनुसार एसएमएस करना पड़ेगा। आपके रजिस्टर्ड जीमेल पर QR कोड सेंड किया जाएगा। यदि आप अपनी ईमेल आईडी चेंज करना चाहते हैं तो माय जिओ एप्लीकेशन पर ईमेल आईडी वेरीफाई या फिर अपडेट कर सकते हैं।

What is Jio World Plaza Kya Hain: जिओ वर्ल्ड प्लाजा क्या है, खासियत, कौन-कौन से ब्रांड होंगे ?

सैमसंग के फोन से कैसे बदले?

यहां पर आपको QR कोड स्कैन करना होगा फिर आपका काम आसानी से हो जाएगा। यदि आपके पास सैमसंग का फोन है तो सबसे पहले अपनी फोन की सेटिंग में जाना पड़ेगा। इसके बाद कनेक्शन बटन पर क्लिक करना पड़ेगा, इसके बाद सिम कार्ड मैनेजर पर क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद मोबाइल प्लान को सेलेक्ट करना पड़ेगा। इसके बाद में यूज क्यूआर कोड पर सेलेक्ट करना पड़ेगा। इसके बाद में क्यूआर कोड को अपने मोबाइल फोन से स्कैन करना पड़ेगा। इसके बाद आप अपने ई सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं। आशा करते हैं कि हमारे स्टेप के माध्यम से आपको काफी ज्यादा आसानी होगी।

Jio AirFiber Review: गणेश चतुर्थी के दिन उपलब्ध हो जाएगा Jio AirFiber जाने कीमत और फीचर्स के बारे में!

एंड्राइड यूजर के लिए

स्टेप 1: 📱 अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं.

स्टेप 2: 🔗 “कनेक्शन” पर टैप करें.

स्टेप 3: 📲 “सिम कार्ड मैनेजर” पर टैप करें.

स्टेप 4: ➕ “ऐड मोबाइल प्लान” पर टैप करें.

स्टेप 5: 🔍 “यूज क्यूआर कोड” पर टैप करें.

स्टेप 6: 📷 क्यूआर कोड को अपने फोन के कैमरे से स्कैन करें.

स्टेप 7: ✔️ “एक्टिव करें” पर टैप करें.

Apple फोन के लिए-

स्टेप 1: 📱 अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं.

स्टेप 2: 📶 “मोबाइल डेटा” पर टैप करें.

स्टेप 3: ➕ “ऐड डेटा प्लान” पर टैप करें.

स्टेप 4: 🔍 क्यूआर कोड को अपने फोन के कैमरे से स्कैन करें.

स्टेप 5: ✔️ “एक्टिव करें” पर टैप करें.

Jio Cinema Free Suspense and Thriller Web Series 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here