Home टेक Honor X10 5G Smartphone इन websites पर इस जानकारी के साथ हुआ...

Honor X10 5G Smartphone इन websites पर इस जानकारी के साथ हुआ लिस्ट

Honor X10 5G Smartphone Review in Hindi: हेलो दोस्तों, नमस्कार एक बार फिर स्वागत करते हैं हम आपका आपके अपने न्यूज़ चैनल “Hindi.DekhNews.com” पर, आज हम बात करने वाले है, Honor X10 5G स्मार्टफोन के बारे में। जैसा की आप सभी को मालूम है की पिछले हफ़्ते Honor कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor X10 5G की लांच डेट का खुलासा किया था। अगर आपको अभी तक नहीं मालूम की इसे कब मार्किट में लांच किया जायेगा तो आपको बता दे की इस स्मार्टफोन को मार्किट में 20 मई को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे की कई वेबसाइट पर फ़ोनको लिस्ट कर दिया गया है। आगे हम आपको इस फ़ोन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है, जिसे जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े,तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।

POCO F2 Pro Smartphone Review in Hindi: इस दिन होगा भारत में पोको का यह फ़ोन लांच

Honor X10 5G Smartphone Review in Hindi Price in India Specification Features Proceeser Camera Battery RAM Storage और Launch Date सभी जानकारी हिंदी में पढ़े
Honor X10 5G Review in Hindi

Honor X10 5G स्मार्टफोन आपको Kirin 820 5G चिपसेट प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ मिलने वाला है। इसके अलावा फ़ोन में आपको  Sony IMX660y कैमरा सेंसर इस्तेमाल करने को मिलेगा, जो आपके फोटोग्राफी एक्सप्रियंस को बेहतर बनाएगा। यही नहीं बल्कि कंपनी आपको 22.5W फास्ट चार्जिंग फीचर उपलब्ध करवा सकती है, इस फीचर से आप काम समय में जल्दी अपने फ़ोन चार्ज कर सकेंगे और उससे आपका कीमती समय भी बचेगा। बता दे की Honor कंपनी का यह स्मार्टफोन लोकप्रिय X सीरीज का अगला मॉडल होने वाला है।

MIUI 12 Smartphone Launch Date: न्यू फीचर्स के साथ यूजर एक्सपीरियंस होगा बेहतर

Honor X10 5G स्मार्टफोन में आपको 5G नेटवर्क बैंड को सपोर्ट मिलेगा।फ़ोन की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपको 8GB RAM और Android 10 का सपोर्ट दिया जा सकता है।अभी Honor कंपनी की ओर से कीमत पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन क कंपनी इसे मिड प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है।सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन को सिल्वर, ब्लू, ऑरेंज और ब्लैक कलर ऑप्शन कलर में लांच किया जा सकता है। 40MP का प्राइमरी सेंसर कैमरा, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल के साथ पॉप-अप सेल्फी कैमरा आपको मिलने वाला है। टेक्नोलॉजी और गैजेट से जुड़ी जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Honor 9X Pro Smartphone Launch Date भारत में होगी यह कीमत, टीजर हुआ रिलीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here