Home टेक 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Honor V20 लॉन्च, जाने इसकी कीमत और...

48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Honor V20 लॉन्च, जाने इसकी कीमत और फीचर

48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Honor V20 लॉन्च, जाने इसकी कीमत और फीचर: चीन की स्मार्टफोन कंपनी ऑनर ने अपना न्य स्मार्टफोन Honor V20 को मार्किट में लॉन्च किया है| इस फोन की सबसे खास बात यह है की इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है| इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन दिया गया है, जो Huawei Nova 4 के तरह ही है| इस फोन की सबसे खास बात है 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 रियर सेंसर, HiSilicon Kirin 980 SoC प्रोसेसर, 25 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर, 4,000mAh की बैटरी और लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी दिए गए है|

48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Honor V20 लॉन्च, जाने इसकी कीमत और फीचर

Honor V20 लॉन्च

इस फोन को दुनिया में Honor View 20 के नाम से भी लॉन्च किया जाएगा| इस फोन को सबसे पहले 22 जनवरी को पेरिस में लॉन्च किया जाएगा| जानिए फोन की खास बातें-

Honor V20 की स्पेसिफिकेशन

यह डुअल सिम वाला फोन है जो Android 9.0 Pie पर काम करेगा, जो कि MagicUI 2.0.1 पर बेस्ड है| इसमें 6.4 इंच का फुल HD+ (1080×2310 pixels) TFT LCD स्कीन दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है| यह लेटेस्ट 7nm octa-core HiSilicon Kirin 980 SoC से पावर्ड है और इसे 6GB और 8GB RAM के साथ मार्किट में उत्तारा गया है, इसमें आपको 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन . बता दें कि इसमें आपको microSD कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा, तो आप इसके स्टोरेज को नहीं बढ़ा सकते हैं|

Honor V20 का कैमरा

कैमरे की बात करें, तो इसमें 48-megapixel Sony IMX586 सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है. इसमें आपको 960fps के साथ स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटोफोकस, AI HDR औप LED flash सपोर्ट दिया गया है| इसके अलावा इसमें सेकेंडरी 3D टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर भी मिलेगा, जिससे आप इमेज के डेप्थ को कैप्चर कर सकते हैं और किसी सब्जेक्ट को स्लिम करने या 3D अवतार में बदलने के लिए यूज़ कर सकते है| फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है और यह फिक्स्ड फोकस सपोर्ट के साथ आता है|

Honor V20 की बैटरी

फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है| इसमें लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी दी गई है, जो फोन को डेटा और वाई-फाई में अपने आप स्विच करने की परमिशन देता है| इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी का सपोर्ट दिया गया है|

Honor V20 की कीमत

Honor V20 के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 2,999 युआन (लगभग 30,400 रुपये) और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 3,499 युआन (लगभग 35,500 रुपये है). चीन में इस फोन के प्री-ऑर्डर की शुरुआत हो चुकी है. कंपनी ने इसके अलावा फोन का Moschcino एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसके 8GB RAM + 256GB वैरिएंट वाले फोन की कीमत 3,999 युआन (लगभग 40,600 रुपये) है. इस एडिशन को सिर्फ रेड और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है और इसकी पहली सेल 28 दिसंबर को है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here