नमस्कार दोस्तों, आज हम Honor Play 40 5G Smartphone Review in Hindi करने वाले है, टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, इस स्मार्टफोन को कितने वेरियंट में लॉन्च किया गया? इसकी कीमत क्या है, इसमें आपको क्या क्या स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है, फीचर क्या होंगे, बैटरी बैकअप कितना होगा?, कनेक्टिविटी फीचर्स कौन-कौन से होंगे? और भी काफी कुछ आज हम इस स्मार्टफोन के बारे में जानने वाले है। तो चलिए बिना समय बर्बाद करे ऑनर 40 प्लस स्मार्टफोन का रिव्यु पढ़ते है।
Honor Play 40 5G Smartphone Detailed Specification Review
Honor Play 40 5G स्मार्टफोन में आपको फोटोग्राफी के लिए एक डुअल कैमरा मिलने वाला है, जिसका मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का होने वाला है, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा। कैमरे में मिलने वाली मोड्स की बात करें तो इसमें आपको टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, नाइट सीन मोड, पोर्ट्रेट मोड, वीडियो रिकॉर्डिंग, प्रोफेशनल फोटोग्राफी, पैनोरमिक फोटोग्राफी, डुअल-व्यू वीडियो, एचडीआर फोटोग्राफी, स्माइल कैप्चर, माइक्रो-मूवी मोड, लार्ज अपर्चर फोटोग्राफी, टाइम्ड फोटोग्राफी जैसे मोड्स मिल जाते है। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है, जिसकी सहायता से आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे।
Battery & Featurs
बैटरी बैकअप के लिए Honor Play 40 5G स्मार्टफोन में आपको 5200 एमएएच पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो 5V/2A 10W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।ऑनर कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि फोन में 84 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। स्मार्ट फोन के अन्य फीचर से बात करे तो इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है। हेडफोन जैक और स्क्रीन मिररिंग को सपोर्ट मिल जाता है।
Launch Date & Colors Option
अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक Honor Play 40 5G स्मार्टफोन की बिक्री 26 मई 2023 को शुरू की जा सकती है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको स्काई ब्लू, स्टार पर्पल, ब्लैक जेड ग्रीन और मैजिक नाइट ब्लैक चार कलर खरीदने को मिलने वाले हैं। स्मार्ट फोन की कीमत क्या होगी अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, आपको क्या लगता है कीमत क्या होगी कमेंट करके जरूर बताये। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।