हेलो दोस्त नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं भारतीय एप्लीकेशन Hike के बारे में, Hike एप्लीकेशन के CEO कविन भारती मित्तल ने इस साल की शुरुआत में ही यह जानकारी दे दी थी की वह Hike को हमेशा के लिए बंद कर देंगे। जिसके बदले वह भारतीय मार्किट में अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स को लांच करेंगे, कंपनी का काम शुरू कर दिया है। गूगल प्ले स्टोर पर से हाईक हमेशा के लिए डिलीट हो गया है, साथ ही App Store से हैके को हटा दिया गया है। न्यू उसेर्स अब इस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। लेकिन उनका डाटा ऐप में डाउनलोड के लिए मौजूद होगा। आखिर किस वजह के चलते एप्लीकेशन को बंद किया गया है ? यह हम आपको आगे बातएंगे, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Whatsapp Vs Signal App Features Review in Hindi
Hike के सीईओ हुए दुखी
Hike के सीईओ कविन भारती मित्तल ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट ट्वीट करके यह जानकारी दी की वह अब हमेसा के लिए Hike को बंद करने जा रहे है, साथ ही वह लिखते है की “अब हमारे लिए हाइक को विदाई देने का वक्त आ गया है। आपके प्यार, विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद।”
लेकिन दोस्तों आपको बता दे की Hike अपने स्टिकर के लिए जाना जाता था, जिसे देखते हुए कंपनी ने hike के top 5000 stickers उसेर्स के लिए फ्री कर दिए है, जिन्हे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
StickerChat’s Top 5000 stickers available for free – https://t.co/MiX6TI9S1f
Waiting for iOS to approve. Can be used on all messaging apps.@hikeapp
— Kavin Bharti Mittal (@kavinbm) January 12, 2021
जैसा की आप सभी को मालूम है इन दिनों Whatsapp की प्राइवेसी पाॅलिसी पर चल रहे विवाद के बीच यूजर्स अब Signal और Telegram ऐप की ओर रूख कर रहे हैं, और इस कंपटीशन में Hike का टिके रहना बहुत ही मुश्किल है। यही करने की हैके को बंद किया गया है। Hike के सीईओ कहते है की जब तक भारत में पश्चिमी देशों की कंपनियों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जायेगा तब तक भारतीय मैसेजिंग एप्लीकेशन उन्हें टक्क्र नहीं दे सकते।
Rush और Vibe क्या है ?
कंपनी ने अपने Hike को बंद जरूर किया है लेकिन वह कुछ नए प्रोडक्ट को भी जल्द ही मार्किट में लाने वाले है, इनमें से Rush और Vibe को पेश कर दिया है। Rush एक गेमिंग प्लेटफाॅर्म होगा, जिस पर आप कैरम और लूडो जैसी गेम का लुफ्त उठा सकेंगे। वहीं Vibe एक कम्यूनिटी प्लेटफाॅर्म है, उसकी सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको पहले अप्लाई करना होगा। टेक और प्रोडक्ट्स के रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
6/ Today, we’re also excited to announce a brand new product → Rush by hike. pic.twitter.com/TpXm20Yazg
— Kavin Bharti Mittal (@kavinbm) January 6, 2021