Google Voice Payment Update 2020: गूगल कंपनी वैसे तो अपने पिक्चर को समय-समय पर अपडेट करती रहती है और नई नई फीचर लाती रहती है। लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक गूगल अपने लेटेस्ट फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर google assistant में इनबिल्ड होगा। इस फीचर के आने के बाद आप बोलकर यानी गूगल असिस्टेंट की मदद से पेमेंट कर सकेंगे। यह फीचर खासतौर पर भारत के उन लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है, जो व्यक्ति पढ़ने लिखने में असमर्थ है और टाइपिंग करने में दिक्कत होती है। अभी फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है, लेकिन उम्मीद है जताई जा रही है कि जल्दी इसे रोल आउट कर दिया जाएगा।
कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल
गूगल द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर फोन की सेटिंग में मौजूद होगा। फोन की सेटिंग में जाकर आपको पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको कंफर्म विद वॉइस असिस्टेंट पर क्लिक करना होगा। इसे पूरा सेटअप करने के बाद पेज बंद हो जाएगा और यूजर वाइस-इनेबल्ड पेमेंट ऑप्शन के लिए अनुकूल जो जाएगा। आपको बता दे की यह फीचर गूगल होम स्मार्ट डिवाइस के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगा। इससे आप शॉपिंग यानी खरीददारी बेहद आसान तरीके से कर सकेंगे।
Google Gmail Latest Update: अब खुद बदल सकेंगे जीमेल का इंटरफेस
अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दें इससे पहले ऐमेज़ॉन सपोर्ट पेमेंट ऑप्शन वाले Alexa स्मार्ट स्पीकर Smart Speaker से इस तरह की पेमेंट सर्विस का लाभ उठाया जा सकता था। इसके लिए आपको इस सर्विस में अपना कार्ड ऐड करना होता था, उसके बाद आप अपनी वॉइस के माध्यम से पेमेंट कर सकते थे।
वाइस-पेमेंट को लेकर यूजर्स की चिंताएं
जब-जब कोई नई टेक्नोलॉजी लोगों के सामने में की जाती है, तो उस पर सवाल जरूर खड़े होते हैं और उससे जुड़ी कुछ चिंताएं भी सामने आती है। इसी प्रकार की समस्या ईसर्विस के साथ भी देखने को मिल रही है। लोगों का यह मानना है कि हैकर अटैकर्स वाइस डुप्लीकेसी के जरिए उनके खाते से पैसों की चोरी कर सकते हैं। लेकिन कंपनी की ओर से दावा किया गया है की AI-Centric वाइस सपोर्ट सिस्टम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते वॉइस डुप्लीकेसी नहीं की जा सकती। अब देखना होगा कि इसे कब roll-out किया जाता है और यह कितना सुरक्षित साबित होने वाला है ? आप हमें कमेंट करके बताएं क्या आप इस फीचर को बाल करना चाहेंगे ? टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे। 400
Google Chrome M83 अपडेट के प्राइवेसी और सेफ्टी फीचर के बारे में जाने, कैसे करे Update ?