Home टेक Google Pixel Fold & Pixel 7a Full Specification Review| लॉच से पहले...

Google Pixel Fold & Pixel 7a Full Specification Review| लॉच से पहले लिक हुई कीमत और महत्वपूर्ण जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, Pixel 7a और Pixel Fold  स्मार्टफोन को इसी साल 10 मई 2023 को होने वाले Google I/O 2023 इवेंट में डेब्यू करने की उम्मीद है।  लेकिन आपको बता दें कि ऑफिस इन लॉन्च से पहले इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी और क्या-क्या स्पेसिफिकेशन होंगे इसकी जानकारी लीक हो गई है। आपको बता दे की गोकुल कंपनी का यह पहला फोल्डेबल स्माटफोन होने वाला है, अब धीरे-धीरे सभी कंपनियां फोल्डेबल स्माटफोन सेगमेंट में एंट्री कर रही है। हाल ही में ओप्पो ने भी अपना फोल्डेबल फ़ोन पेश किया था।

Infinix Zero 5G 2023 Series Smartphone Full Specification Review | दोनों स्मार्टफोन में क्या-क्या अंतर है? जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन!

Google Pixel Fold & Pixel 7a Full Specification Review | Google Pixel Fold and Pixel 7a Smartphone Price, Features, Camera, Battery, Display Size, Storage, RAM, Processor More Details in Hindi

Google Pixel Fold & Pixel 7a Full Specification Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Pixel 7a स्मार्टफोन Pixel 6a का सक्सेजर वेरिएंट होगा।Pixel Fold का डिजाइन OPPO Find N2 स्मार्टफोन कुछ हद तक मिलता-जुलता होने वाला है। उम्मीद यही जताई जा रही है कि मौजूदा मार्केट में मौजूद फोल्डेबल स्माटफोन की कैटेगरी में यह फोन टक्कर देने वाले हैं। आइए जानते हैं Google Pixel Fold और Pixel 7a की लीक हुई डिटेल्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन इत्यादि।

OnePlus 11 5G Smartphone Full Specification Review | भारत में वनप्लस 11 5G स्मार्टफोन कब लांच होगा? जाने कीमत इत्यादि जानकारी!

लॉच से पहले लिक हुई कीमत और महत्वपूर्ण जानकारी!

जाने-माने टिप्सटर (टेक जानकार) योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने अपनी ऑफिशल टि्वटर हैंडल से  Google Pixel Fold और Pixel 7a  स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी शेयर की है। ऑनलाइन लिक हुई जानकारी के मुताबिक Google Pixel Fold फोन की कीमत $1300 और $1500 (लगभग 1,07,400 रुपये से 123,935 रुपये) के बीच होने वाली है।

Google Pixel Fold & Pixel 7a Price

ऑनलाइन लीक हुई खबरों के मुताबिक Pixel 7a स्मार्टफोन की कीमत लगभग $450 से $500 (लगभग 32,000 रुपये से 40,000 रुपये) हो सकती है। उम्मीद यही जताई जा रही थी कि इन दोनों स्मार्टफोन को इसी साल 13 मई 2023 को होने वाले  Google के I/O 2023 इवेंट में इसे लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन अभी तक इस पर अधिकारिक तौर पर गूगल की तरफ से कोई भी जानकारी समाने नहीं आई है, जिसका सभी को इंतज़ार है।

Realme 10 Pro+ Smartphone Review in Hindi | जाने स्मार्टफोन का फुल स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी!

RAM, Processor and Camera

ऑनलाइन लिक जानकारी के मुताबिक पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन में आपको 12GB रैम और Android 13 मिल सकता है। Google Pixel Fold को 2.85GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ लॉन्च  होने की संभावना जताई गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको ट्रिपल कैमरा मिल सकता है, वही अपकमिंग Pixel 7a स्मार्टफोन में Tensor G2 चिपसेट के साथ LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Top 5 Waterproof Smartphones in India | टॉप 5 स्मार्टफोन जो पानी में भी नहीं होगा ख़राब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here