Home टेक Google Map New Feature Details in Hindi – कैसे दे पाएंगे जगह...

Google Map New Feature Details in Hindi – कैसे दे पाएंगे जगह का नया नाम, क्या होगा फायदा 

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं Google Map का कमाल का फीचर के बारे में, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि गूगल मैप में एक कमाल का फीचर जोड़ने वाला है। जिसकी सहायता से आप Google Map में कुछ बदलाव कर पाएंगे।  आने वाले कुछ दिनों में आपको गूगल मैप पर एडिट का ऑप्शन मिलने वाला है। जिसकी सहायता से आप गली, मोहल्ले की गुमनाम गलियों को नया नाम दे सकेंगे। साथ ही आप किसी गली, मोहल्ले या जगह को दूसरा नाम रख सकेंगे। इसके अलावा अगर आपको लगता है किसी गली मोहल्ले या इत्यादि स्थान की जानकारी गलत डली हुई है, तो आप उसे डिलीट कर सकते हैं। इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल आप कैसे करेंगे ? यह जानने के लिए बने रहे।

Google Map introduces new feature soon in India through users put new name of nearest locations, Google Map New Feature Details in Hindi - कैसे दे पाएंगे जगह का नया नाम, क्या होगा फायदा

कैसे दे पाएंगे जगह का नया नाम

अगर आप किसी गली मोहल्ले या किसी स्थान को नाम देना चाहते हैं, जिसका पहले कोई नाम नहीं था, तो आपको केवल उस स्थान पर एक पिन ड्रॉप करना होगा।  उसके बाद आप किसी भी गली या मोहल्ले को अपने मन मुताबिक नाम दे सकेंगे। आपके द्वारा दिए गए नाम को गूगल की ओर से वेरीफाई किया जाएगा, अगर गूगल को वह सही लगता है  तो उसे 7 दिनों बाद अपडेट किया जाएगा।

क्या होगा फायदा

गूगल मैप के इस नई फीचर के आने के बाद गुमनाम गलियों और गुमनाम स्थानों को सही नाम मिल सकेगा और गूगल मैप में सटीकता आएगी। जिस की सहायता से लोगों को सही जानकारी हासिल हो सकेगी। दरअसल आपको बता दें कि गूगल मैप उन जगहों और सड़कों को भी मैप पर लाना चाहता है, जिनके बारे में पहले से कोई जानकारी मौजूद नहीं है। और गूगल मैप इस नई फीचर को जल्दी ही लॉन्च करने वाला है। कुल 80 देशों में इस फीचर को लॉन्च किया जाएगा, भारत का नाम भी है। आप भी अपनी गली को एक नाम दे सकेंगे। इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here