Home टेक Google Gmail Latest Update: अब खुद बदल सकेंगे जीमेल का इंटरफेस

Google Gmail Latest Update: अब खुद बदल सकेंगे जीमेल का इंटरफेस

Google Gmail Latest Update: हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम बात करने वाले हैं गूगल के लेटेस्ट अपडेट के बारे में, गूगल कंपनी ने अपने ई-मेस सर्विस Gmail के लिए लेटेस्ट अपडेट लेकर आ रहा है। इस अपडेट को जल्दी सार्वजनिक कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि आपकी जीमेल में अब अपडेट के बाद से नया क्विक सेटिंग्स मैन्यू जुड़ जाएगा। इस फीचर की सहायता से आप अपनी ईमेल के इनबॉक्स को कस्टमाइज बेहद आसान तरीके से कर सकेंगे। जैसा की आप सभी को मालूम है पहले इनबॉक्स की थीम को कस्टमाइज नहीं किया जा सकता था, लेकिन अपडेट के बाद आप केवल कस्टमाइज कर पाएंगे बल्कि उसकी सेटिंग भी सरल तरीके से कर सकेंगे, बताएं यह भी जा रहा है कि इस अपडेट के बाद G Suite जैसी सुविधाएं भी इसमें दी जाएगी, साथ ही साथ पर्सनल अकाउंट की सुविधा आपको मिल सकती है।

Google Chrome M83 अपडेट के प्राइवेसी और सेफ्टी फीचर के बारे में जाने, कैसे करे Update ?

Gmail, G-Suite, Google New Update, Customized Gmail, Quick Setting Menu, Gmail Update, जीमेल अपडेट की जानकारी हिंदी में, टेक न्यूज़,

आपको बता दें कि यह जानकारी G Suite ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से सामने आई है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपनी जीमेल में एक नया डायलॉग बॉक्स बना सकेंगे। जिसमें अलग-अलग प्रकार के इंटरफेस, इनबॉक्स टाइप्स और डिस्प्ले ऑप्शन आपको मिलने वाले है। अब आप अपने मन मुताबिक इंटरफ्रेंस को बदल सकेंगे, अपने मन मुताबिक इनबॉक्स टाइप को बदल सकेंगे, और प्ले ऑप्शन का चुनाव अपने मन मुताबिक कर सकेंगे। लोग ने बताया गया है कि इस अपडेट के बाद आप यूजर्स रीयल टाइम में इसका प्रिव्यू देख सकेंगे।

TikTok Google Play Rating 4.0 से घट कर  2.0 क्यों हुई, जाने पूरा मामला

अपडेट आने के बावजूद भी इंटरनेशनल फुल सेटिंग में न्यू यूजर्स के लिए उपलब्ध रहने वाला है, जो अपनी सेटिंग को बदलना नहीं चाहते यह उनके लिए सुविधा चालू रखी जाएगी। इसके लिए आपको  “See all settings” ऑप्शन पर क्लिक  करना होगा। इन सभी फीच के आने के बाद जीमेल प्लेटफार्म को इस्तेमाल करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा। इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट कमरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Google Pixel 4a Camera Details Leaked, Android 11 के साथ लांच किया जा सकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here