Home टेक Lava Blaze Pro 5G Smartphone Review & Full Spec’s: कीमत, लॉच डेट,...

Lava Blaze Pro 5G Smartphone Review & Full Spec’s: कीमत, लॉच डेट, कैमरा, रैम, स्टोरज इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा की लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की लावा ने कुछ हफ्ते पहले ही Lava Blaze Pro 5G फ़ोन को भारत में लॉन्च किया था। अब, यह ब्रांड एक और फ़ोन Lava Blaze 2 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह नया फ़ोन ब्लेज 2 सीरीज का तीसरा फ़ोन होगा। इस साल की शुरुआत में ब्रांड ने Lava Blaze 2 और Lava Blaze 2 Pro को लॉन्च किया था। तो चलिए विस्तार में जानते है फ़ोन की खासियत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, कीमत इत्यादि के बारे में।

Oppo A2 5G Smartphone Full Specification Review: लॉच डेट, कीमत, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी!

Lava Blaze Pro 5G Smartphone Review & Full Specification | Lava Blaze Pro 5G price in India, connectivity features, camera, battery backup, display size, internal storage, RAM, processor More Details

Lava Blaze Pro 5G Smartphone Review & Full Spec’s

जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की लावा ने सोशल मीडिया पर Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च करने का पहला हिंट दे दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक डेट की घोषणा नहीं की है। टीजर में, आपको बस इस आने वाले ब्लेज सीरीज डिवाइस के पीछे की छवि दिखाई देती है। टीचर को देखने के बाद पता चलता है कि लावा ब्लेज 2 5जी में एक गोल वाला कैमरा मॉड्यूल होगा, इसके अलावा कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है।

Falguni Pathak Fee For Navratri Event: मशहूर गायिका फाल्गुनी पाठक नवरात्रों में एक इवेंट के कितने रुपए फीस लेती है?

Lava Blaze Pro 5G Smartphone Review & Full Specification | Lava Blaze Pro 5G price in India, connectivity features, camera, battery backup, display size, internal storage, RAM, processor More Details

Lava Blaze Pro 5G Phone Processor

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक वीडियो ने लावा ब्लेज 2 5जी  स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में चर्चा की गई है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर होगा, जिसमें माली जी57 जीपीयू भी मिलेगा। हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में भी यही प्रोसेसर देखने को मिला था। इसके अलावा वीडियो को देखने के बाद यह पता चलता है कि इसमें आपको फास्ट चार्जिंग 18 वाट के साथ मिलेगा। यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी इसमें मिलने वाला है।

Camera of Lava Blaze Pro 5G

अभी जो अनुमान लगाया जा रहा है उसके मुताबिक  Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन में आपको दो कॉन्फिगरेशन मिल सकते है, जिसमे पहले मॉडल में आपको 4GB+64GB और दूसरे मॉडल में 6GB+128GB .इन दोनों वेरिएंट में UFS 2.2 स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन फुल स्पेसिफिकेशन पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

WhatsApp New Feature Details in Hindi: अब इंस्टाग्राम की तरह चला सकेंगे एक साथ दो अकाउंट; जानिए कैसे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here