Home टेक FOSSiBOT F102 Rugged Smartphone Review: 300 LED लाइट और 16500mAh बैटरी वाला...

FOSSiBOT F102 Rugged Smartphone Review: 300 LED लाइट और 16500mAh बैटरी वाला दमदार फोन जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन!

नमस्कार दोस्तों, आज हम एक ऐसी स्मार्टफोन के बारे में चर्चा करने वाले हैं, जिसके बारे में जानने के बाद आप हैरान होने वाले है। मार्केट में एक पावरफुल स्मार्टफोन एंट्री कर ली है। आपको बता दे की इस स्मार्ट फोन का नाम FOSSiBOT F102 है। यह एक रगेड स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसके फ्लैश लाइट और बैटरी है। जिसके बारे में आगे हम चर्चा करने वाले है, और जानेगे की इस स्मार्टफोन की कीमत क्या होने वाली है, फुल स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में भी।

Samsung Galaxy F34 5G Smartphone Full Specification Review: कीमत, कैमरा, स्टोरेज, लॉच डेट और टाइम ?

FOSSiBOT F102 Rugged Smartphone Review: Powerful phone with 300 LED lights and a 16500mAh battery, know the Price in India, Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor etc.

FOSSiBOT F102 Rugged Smartphone Review

FOSSiBOT F102 स्मार्टफोन 20जीबी तक की रैम (12जीबी+8जीबी) के साथ आता है। इसमें आपको 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से आप फोन की स्टोरेज को 2 TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दे रही है। इसमें आपको 300 एलईडी लाइट के साथ 3 वॉट की अल्ट्रा-ब्राइट कैंपिंग लाइट दी गई है।  शायद ही आपने कभी इतनी एलइडी लाइट वाला स्मार्टफोन देखा और सुना होगा यह पहला ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है।

Poco M6 Pro 5G Smartphone Full Specification: सबसे कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन, जाने कैमरा, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज इत्यादि जानकारी!

FOSSiBOT F102 Rugged Smartphone Review: Powerful phone with 300 LED lights and a 16500mAh battery, know the Price in India, Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor etc.

Camera & Battery

300 एलईडी लाइट के साथ आप अंधेरे में अच्छी फोटोग्राफी कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फोन का मेंन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है इसके अलावा यहां 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको सोनी IMX616 सेंसर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। बैटरी बैकअप जानकर आप हैरान हो जाएंगे जी हां दोस्त आपको बता दे कि इसमें आपको 16500mAh की दमदार बैटरी मिलती है।

Price in India

इस स्मार्टफोन को बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 50 दिन तक का स्टैंडबाइ टाइम देती है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें आपको मिल जाता है, साथ 3 घंटे में फोन 90% चार्ज हो जाता है। फोन को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। फोन का रगेड डिजाइन इसे मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी देता है। यही नहीं कंपनी ने कठोर वॉटर और हाइ-टेंप्रेचर रजिस्टेंस टेस्टिंग भी है। यह स्मार्टफोन उन लोगों को काफी पसंद आने वाला है जो काफी लंबे समय के लिए घर से बाहर रहते हैं। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 169.99 डॉलर (करीब 14 हजार रुपये) कीमत पर ई-कॉमर्स वेबसाइट AliExpress से खरीद सकते है।

Redmi 12 5G Smartphone Full Specification Review: जाने कीमत, फीचर्स, बैटरी, कैमरा इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here