हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है, फौजी गेम की लेटेस्ट अपडेट के बारे में, पॉपुलर गेम पबजी मोबाइल के तर्क पर बनाई गई मेड इन इंडिया एक्शन गेम फौजी, जिसे अब आईफोन पर भी खेला जा सकेगा, आईफोन के अलावा आईपैड पर भी इस गेम का लुफ्त उठाया जा सकेगा। कंपनी ने अपनी इस गेम को एप्पल स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया है। जैसे कि आप सभी को मालूम है गेम को पहली बार जनवरी में लांच किया गया था, हालांकि उस समय इस गेम को केवल एंड्राइड डिवाइस के लिए लॉन्च किया गया था, इस गेम के डेवलपर nCore ने उसी समय बताया था की, FAU-G: Fearless and United Guards Game को IOS यूजर्स के लिए भी लांच किया जाएगा, आखिरकार लॉन्चिंग के 2 महीने बाद इस गेम को आईफोन और आईपैड के लिए लॉन्च कर दिया गया है।
Fauji Game Memes – FAU-G Funny Memes Images – फौजी फनी मीम्स
फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स यानि फौजी गेम जिसे अब AppStore पर भी लॉन्च कर दिया गया है। आईफोन और आईपैड यूजर्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं, बता दें कि पहली बार इस गेम की घोषणा पब जी मोबाइल गेम के बैन होने के तुरंत बाद की गई थी, अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के बता दे की फौजी गेम को बेंगलुरु स्थित nCore Games ने त्यार किया है।
FAU-G Game Size
यह गेम बलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई मुठभेड़ पर आधारित है। फौजी गेम के साइज की बात करे तो 643MB की यह गेम होने वाली है। अगर आप इऑक्स यूजर है और फौजी गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले एप्पल एप स्टोर पर जाना होगा, और वहा पर आपको फौजी गेम सर्च करना होगा। इसे IOS 10.0 या उसके बाद के वर्जन में चलाया जा सकता है।
जिस प्रकार एंड्रॉयड यूजर्स फौजी गेम को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते थे, उसी प्रकार आईओएस यूजर गेम को फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे। लेकिन आपको बता दे की इसमें कुछ चीजे खरीदने का मौका भी मिलता है, जिनकी कीमत 89 रूपये से लेकर 3599 रुपए है।
Fauji Game Memes – FAU-G Funny Memes Images – फौजी फनी मीम्स
FAU-G Game New Mode Update in Hindi
आपको बता दें कि जल्द ही फौजी गेम में एक नया Mode आने वाला है। कुछ समय आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि फौजी गेम में जल्द ही एक नया मोड आने वाला है, जिसका नाम “टीम डेथ” मोड होने वाला है। इस मोड में कुछ मल्टीप्लेयर कंटेंट को जोड़ा जा सकेगा, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है ? लेकिन अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मताबिक यह मोड 10 लोगो को एक दूसरे के साथ खेलने की सहूलियत देगा। आपको बता दें कि फौजी गेम की घोषणा बॉलीवुड मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने की थी, और इस गेम को बेंगलुरु स्थित nCore Games कंपनी ने डिवेलप किया है। इस गेम से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा भारतीय सेना के परिवार वालों को जाएगा। फौजी गेम से जुड़ी हुई अपकमिंग लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Fauji Game Download kaise kare ? – Akshay kumar की FAU-G गेम कैसे डाउनलोड करे ?