Home टेक जाने-माने लोगो का Twitter Account Hack: कैसे अपना टि्वटर अकाउंट हैक होने...

जाने-माने लोगो का Twitter Account Hack: कैसे अपना टि्वटर अकाउंट हैक होने से बचाए ?

Famous People Twitter Account Hack: हेलो दोस्तो नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं ट्विटर के लेटेस्ट अपडेट के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दे की ट्विटर पर स्थित कुछ जाने-माने टि्वटर अकाउंट गुरुवार को Hack हो गए थे। जिन बड़े लोगों के टि्वटर अकाउंट हैक हुए है उनके नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे जो कुछ इस प्रकार है  Elon Musk, बिल गेट्स, JeffBezos और Apple अकाउंट इत्यादि। हाकरों ने इन सभी अकाउंट को हैक करने के बाद इन अकाउंट से कुछ ट्वीट किये गए जिनका मकसद  क्रिप्टोकरेंसी स्कैम को प्रमोट करना था। इसके अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, केन वेस्ट, किम कदर्शियां वेस्ट, वारेन बफेट, जेफ बेजोस और माइक ब्लूमबर्ग ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से इसी प्रकार के ट्वीट्स किये गए है। इस तरह टि्वटर अकाउंट हैक होने की वजह से यूजर्स की कई निजी जानकारी हासिल की जा सकती है। ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद हैकर हैकर्स बैंक फ्रॉड जैसी कारनामों को अंजाम दे सकते हैं। आप अपने टि्वटर अकाउंट को हैक होने से कैसे बचा सकते हैं ? आगे हम आपको बताने वाले हैं जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

WhatsApp अकाउंट हो रहे हैं Hack, कैसे बचे Hackers से पढ़े खबर

Famous People Twitter Account Hack, Elon Musk, बिल गेट्स, JeffBezos, बराक ओबामा, केन वेस्ट, किम कदर्शियां वेस्ट, वारेन बफेट, जेफ बेजोस और माइक ब्लूमबर्ग का अकाउंट हैक

क्या करें और क्या न करें

  • Twitter यूजर को एक 10 कैरेक्टर्स का मजूबत पासवर्ड बनाना चाहिए।
  • पासवर्ड सेट करते समय की-बोर्ड के अपरकेस, लोअरकेस, नंबर और सिंबल का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • यूजर्स को हर सोशल मीडिया अकाउंड के लिए अलग पासवर्ड बनाना चाहिए।
  • पासवर्ड क्रिएट करते वक्त पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे फोन नंबर, बर्थडे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • यूजर को पासवर्ड बनाते वक्त डिक्शनरी वर्ड जैसे iLoveYou का यूज नहीं करना चाहिए।
  • पासवर्ड बनाते वक्त सीक्वेंस नंबर जैसे abcd1234 का इस्तेमाल न करें।

WhatsApp अकाउंट हो रहे हैं Hack, कैसे बचे Hackers से पढ़े खबर

अपनाएं ये बेस्ट प्रैक्टिस

टि्वटर अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए लॉग-इन वेरिफिकेशन  फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, और अपने अकाउंट के सिक्योरिटी लेयर को बढ़ा सकते हैं।

अपने टि्वटर अकाउंट में ईमेल वेरीफिकेशन और मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन जरूर करना चाहिए।

Twitter पर संदिग्ध लिंक को क्लिक करने से बचें।

किसी थर्ड पार्टी  एप्लीकेशन को अपने टि्वटर अकाउंट का ईडी और पासवर्ड बिल्कुल ना दे, फॉलोअर्स और लाइक लेने के लिए अक्सर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है।

टि्वटर एप्लीकेशन को हमेशा अपडेट रखें लैपटॉप में ट्विटर यूज करते हैं तो अपने ब्राउज़र को हमेशा अपडेट रखें।

अपने डिवाइस में एंटीवायरस का उपयोग करें।

Twitter लॉग-इन करते वक्त URL को एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लें। हमेशा Twitter.com या फिर Twitter.com/login पर लॉग-इन करें।

दोस्तों जब इतने जाने-माने लोगों का टि्वटर अकाउंट हैक होने लगा है आप समझते हैं, की आपका भी टि्वटर अकाउंट हैक हो सकता है इसलिए हमारे द्वारा बताए गई जानकारी का पालन करें और अपने टि्वटर अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं। छोटे-छोटे कदमों से आप अपने टि्वटर अकाउंट को बचा सकते हैं और अपने निजी जानकारी को केवल अपने तक ही सीमित रख सकते हैं। इसी प्रकार की ट्रैक न्यूज़ और सिक्योरिटी न्यूज़ जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

WhatsApp अकाउंट हो रहे हैं Hack, कैसे बचे Hackers से पढ़े खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here