Home टेक Excitel Diwali Plans Offers & Discount: 399 रुपये के रिचार्ज पर मिल...

Excitel Diwali Plans Offers & Discount: 399 रुपये के रिचार्ज पर मिल रहा 100Mbps की स्पीड पर अनिलमिटेड डाटा

हेलो दोस्तों जय हिंद, आज बात करने वाले Excitel के मेगा ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है Excitel एक  इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है, जो दिवाली के मौके पर एक नए ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आई है। Excitel की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन नए प्लान पर हाई स्पीड इंटरनेट डाटा यूजर को मुहैया कराया जाएगा। इसमें 100Mbps, 200 Mbps, और 300 Mbps की अधिकतम स्पीड शामिल है।Excitel कंपनी की ओर दी जा रही यह सर्विस देश के 12 शहरों के यूजर को मिलने वाली है। इसके लिए ग्राहक को 100 Mbps स्पीड की स्पीड ऑफर के लिए 399 रुपये प्रतिमाह का रिचार्ज कराना होगा। वहीं 300 Mbps इंटरनेट स्पीड के लिए 499 रुपये देने होंगे। अभी हम आपको Excitel के अन्य दिवाली ऑफर्स के बारे में बातएंगे।

Excitel Diwali Plans Offers & Discount 2020 Unlimited data at a speed of 100Mbps on Recharge of Rs. 399, 100 Mbps, 200 Mbps, 300 Mbps Speed Plan Price and More Details
Excitel Mega Broadband Plans 2020

आपकी जानकारी के बता दे कि Excitel के यह ब्रॉडबैंड प्लान 4 माह, 6 माह, 9 माह, 12 माह की वैलिडिटी प्लान के साथ आपको मिलेंगे। इन सभी प्लान को 26 अक्टूबर से लाइव कर दिया गया है। चलिए अब जान लेते हैं कि के किन 12 शहरों में यह सुविधा मिलने वाली है, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बैंगलोर, विजयवाड़ा, कानपुर, लखनऊ, जयपुर, प्रयागराज, झांसी, उन्नाव, विशाखापत्तन और गुंटर के यूजर इन पलंस का लाभ उठा सकते है। कुछ ही समय पहले Excitel अपना टारगेट शेयर किया था, जिसमे उन्होने कहा था कोई उनका टारगेट है की 2021 तक उन्हें देश के 50 शहरों तक अपनी इंटरनेट सर्विस को पहुंचना है, तो आप अनुमना लगा सकते है की कंपनी के गोल्स कितने बड़े है।

 Excitel Broadband Plan, Braodband Plan, High Speed Broadband Plans, Tech News in Hindi,Computers and Technology, Science and Technology,News tech-news technology hindi news

Excitel कंपनी की ओर से एक माह की वैलिडिटी तीन प्लान को लांच किय गया है। इसमें 699 रुपये में 100Mbps, 849 रुपये में 200Mbps, 999 रुपये में 300Mbps की स्पीड आपको मिलती है। वही दूसरी और दूसरे पालन की बात करे तो इसमें आपको तीन माह की वैलिडिटी के भी तीन प्लान लॉन्च किये गये हैं। इसमें 565 रुपये में 100Mbps, 638 रुपये में 200Mbps, 732 रुपये में 300Mbps स्पीड मिली थी। Excitel के चार माह के दो प्लान आते हैं। इसमें 508 रुपये के प्लान में 100mbps की स्पीड और 636 रुपये के प्लान पर 300mbps स्पीड मिलती है। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। टेक न्यूज़ और इसी तरह के प्लान्स की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here