Home टेक Domino’s Pizza India Latest News in Hindi | क्या Zomato और Swiggy...

Domino’s Pizza India Latest News in Hindi | क्या Zomato और Swiggy पर नहीं मिलेगा Domino’s का पिज्जा?

नमस्कार दोस्तों, Zomato और Swiggy यूजर के लिए एक बुरी खबर है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी बता दे की डोमिनोज पिज्जा की इंडिया फ्रेंचाइजी देश के लोकप्रिय फूड डिलिवरी ऐप्स जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) पर ऑर्डर लेना बंद कर सकती है। डोमिनोस की होल्डिंग कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की और से यह खबर सामने आई है, तो चलिए जानते है इसके पीछे क्या कारण है ?

Condom Intoxication West Bengal News in Hindi | बंगाल में युवाओं को लगी अजीबोगरीब लत, नशे के लिए कर रहे कंडोम का इस्तेमाल?

Domino's Pizza India Latest News in Hindi | Will Domino's pizza is not available on Zomato and Swiggy? | क्या जोमैटो और स्विगी पर नहीं मिलेगा Domino's का पिज्जा?

Domino’s Pizza India Latest News in Hindi

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीसीआई को 19 जुलाई 2022 को भेजे एक लेटर में कंपनी ने कहा की लगातार कमीशन रेट पर बढ़ोतरी होने के कारण जुबिलैंट अपने ज्यादा बिजनेस को ऑनलाइन रेस्टोरैंट प्लेटफॉर्म्स से इन हाउस ऑर्डरिंग सिस्टम पर शिफ्ट करने पर  सोच विचार कर रही है, यही कारण है कि माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में Zomato और Swiggy  अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर से आप डोमिनोज पिज़्ज़ा ऑर्डर नहीं कर पाएंगे, केवल आप डोमिनोस के ऑफिशल एप्लीकेशन से पिज़्ज़ा ऑर्डर कर सकेंगे।

क्या Zomato और Swiggy पर नहीं मिलेगा Domino’s का पिज्जा?

डोमिनोस में बीते कुछ दिनों पहले जानकारी साझा की थी, डोमिनोज इंडिया ने जुलाई के महीने में 27% बिजनेस ऑनलाइन प्लेटफार्म से किया है। समे मोबाइल ऐप और वेबसाइट शामिल हैं। आपको बता दें कि रेस्टोरैंट संगठन ने यह भी आरोप लगाया था कि जोमैटो और स्विगी पर 20-30 फीसदी रेंज में कमीशन वसूला जा रहा है, जो की बिल्कुल भी सही नहीं है। रेस्टोरेंट का कहना है कि अगर इसी तरह कमीशन बढ़ाई जाएगी तो उनका ऑफिस कम हो जाएगा, और फिर हमें ना चाहते हुए अपनी कीमतों को बढ़ाना होगा इसका सीधा असर कंज्यूमर्स पर देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और स्विगी इत्यादि पर कमीशन रेट को लेकर विवाद हुआ है, पहले भी कई बार इस मुद्दे को उठाया जा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर डोमिनोज इंडिया जोमैटो और स्विगी से हट जाता है तो आने वाले दिनों में अन्य ब्रांड भी ऐसा कदम उठा सकते है आपको क्या लगता है ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म इसके लिए कुछ सॉल्यूशन निकलेंगे या फिर नहीं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here