Home टेक COVID-19 Work From Home: Wi-Fi की स्पीड को कैसे बढ़ाये Tips &...

COVID-19 Work From Home: Wi-Fi की स्पीड को कैसे बढ़ाये Tips & Trick

How to Increase Wifi Speed Tips & Trick: कोरोना वायरस जिसकी वजह से दुनिया भर में महामारी का आंतक फैलाया हुआ है। रोज़ाना सैकड़ो लोग इस वायरस की चपेट में आते जा रहे हैं। अमेरिका में इस जानलेवा वायरस की वजह से पिछले 2 दिनों में 150 से भी ज़्यादा लोगो की जाने जा चुकी है। इन सब चीज़ो के चलते कई Offices अपने Workers को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का आदेश दिया है। जिसके चलते सभी Office Workers घर से ही अपना काम करेंगे। ऐसा करने से लोग Public Transports में ट्रेवल करने से बचे रहेंगे। जिससे लोग एक दुसरे के संपर्क में आकर वायरस को बढ़ने से रोक सकेंगे।

इसे भी पढ़े ⇒Corona 100m App Coronavirus Alert Live Status वेबसाइट लॉन्च जाने पूरी जानकारी

Coronavirus COVID-19 Work From Home How to Increase Wi-Fi Speed Tips & Trick | Wi-Fi Speed Boosting Tips | स्पीड कैसे बढ़ाये | Lockdown में बौर होने से कैसे बचे
How to Increase Wi-Fi Speed Tips & Trick

वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के आदेश के बाद जब लोग घर से अपना काम कर रहे हैं। तब कई लोग हैं जिनको नेटवर्क की प्रॉब्लम हो सकती है।जिसकी वजह से काम करने में काफी परेशानी आती है।इसीलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएँगे जिससे की आपकी यह समस्या दूर हो सकती है।

इसे भी पढ़े ⇒Coronavirus Medicine: फ्रांस के शोधकर्ता ने कोरोनावायरस की दवा बनाने का दावा किया

WI-FI स्पीड बूस्ट करने के लिए बेस्ट टिप्स :-

अगर आपके WI-FI से और भी डिवाइस कनेक्ट हैं जिन्हे अभी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। तो उन देविसेस में से WI-FI को डिसकनेक्ट कर दें। इससे बेकार की बैंडविथ खपत कम होगी।

अगर आपके WI-FI में लें केबल है तो आप लें केबल का भी सइस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको अच्छी Internet Speed प्रोवाइड होगी।

आप थर्ड पार्टी अप्प का इस्तेमाल करके पता लगा सकते हैं की किन जगहों पर इस वक़्त WI-FI अच्छे से नहीं चल रहा है।

ड्यूल-बैंड राउटर में आप 2.4 गीगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी का चुनाव कर सकते हैं। इससे ज्यादा रेंज में भी सिग्नल स्ट्रेंथ अच्छी मिलती है। जहां आपका लैपटॉप या वर्क डिवाइस है और इससे आपका राउटर 10 फीट की दूरी पर है तो आपके लिए 2.4 गीगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी का राउटर बेहतर रहेगा।

WI-FI राउटर्स को दिवार या इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज से दूर रखें। दिवार या इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज के पास राउटर रखऩे से WI-FI Signal ब्रेक होता है और आपको अच्छी स्पीड नहीं मिल पाती है।

अगर आपको हमारी दी गई आई हो तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसी ही और ज़रूरी जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहें।

इसे भी पढ़े ⇒Coronavirus (COVID-19) India Total Case Live कोरोना वायरस हेल्प लाइन नंबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here