Home टेक Colour Changing Smartphone: रंग बदलने वाला स्मार्टफ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Colour Changing Smartphone: रंग बदलने वाला स्मार्टफ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Colour Changing Smartphone: आपने इंसानो को रंग बदलते हुए तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी ये भी सुना है की स्मार्टफोन रंग बदल सकता है। ये सब सुनने में किसी साइंस फिक्शन जैसा लगता है लेकिन भविष्य में ये टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। आपको बता दे की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इस प्रकार के स्मार्टफोन पर काम कर रही है। आपको बता दे की वीवो ने कुछ समय पहले एक वीडियो भी इससे जुड़ा जारी किया था लेकिन अब यह बात कन्फर्म हो गयी है। अगर आप भी इस खबर के बारे में पूरी सच्चाई जानना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहिये।

Oppo F17 and F17 Pro Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन फीचर कीमत लांच डेट

Vivo is Making a Phone that has Color-Changing Rear Glass Review in Hindi, Vivo is Testing Smartphone with Color Changing rear Panel, रंग बदलने वाला स्मार्टफ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Vivo is Making a Phone that has Color-Changing Rear Glass Review in Hindi

आपको बता दे की वीवो एक मात्र ऐसी कंपनी है जिसने पहली बार अंडर स्कैन फिंगर प्रिंट स्कैनर लांच किया त। और आज हर एक प्रीमियम फ़ोन में यह फीचर देखने को मिल रहा है। आपको बता दे की वीवो ने इस खबर को शेयर करने के लिए चीन का सोशल मीडिया वेइबो का इस्तेमाल किया है। इसके लिए एलेक्ट्रोक्रोमिक गिलास का इस्तेमाल किया जायेगा जिसकी वजह से स्मार्टफोन के बैक का रंग बदलता हुआ दिखाई डेगा। इस स्मार्टफोन में एक बटन भी दिया जायेगा जिसकी मदद से कलर चेंज होगा। एक वीडियो में दिखाया गया है की इसका रियर पैनल का कलर भी चने होता हुआ दिखाई दे रहा है।

एंड्राइड अथॉरिटी के हिसाब से यह भी बताया जा रहा है की इस स्मार्टफोन को पावर की खपत कम करने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है। अभी यह नहीं पता चला है की इस स्मार्टफोन को कब लांच किया जायेगा लेकिन इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। आपको बता दे की कंपनी आज कल अपने स्मार्टफोन के रियर पैनल के कलर के चेंज होने का एक्सपेरिमेंट कर रही है। इसके पहले कंपनी ने इस प्रकार का रंग बदलने वाला स्मार्टफोन लांच नहीं किया है। अगर आपको भी हमारी टेक्नोलॉजी से जुडी एडवांस न्यूज़ कैसी लगी हमें लिखे और शेयर करके जरूर बतायी। जय हिंद।

Poco M2 Smartphone Review in Hindi: लॉन्चिंग इवेंट डेट स्पेसिफिकेशन फीचर कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here