Colour Changing Smartphone: आपने इंसानो को रंग बदलते हुए तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी ये भी सुना है की स्मार्टफोन रंग बदल सकता है। ये सब सुनने में किसी साइंस फिक्शन जैसा लगता है लेकिन भविष्य में ये टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। आपको बता दे की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इस प्रकार के स्मार्टफोन पर काम कर रही है। आपको बता दे की वीवो ने कुछ समय पहले एक वीडियो भी इससे जुड़ा जारी किया था लेकिन अब यह बात कन्फर्म हो गयी है। अगर आप भी इस खबर के बारे में पूरी सच्चाई जानना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहिये।
Oppo F17 and F17 Pro Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन फीचर कीमत लांच डेट
आपको बता दे की वीवो एक मात्र ऐसी कंपनी है जिसने पहली बार अंडर स्कैन फिंगर प्रिंट स्कैनर लांच किया त। और आज हर एक प्रीमियम फ़ोन में यह फीचर देखने को मिल रहा है। आपको बता दे की वीवो ने इस खबर को शेयर करने के लिए चीन का सोशल मीडिया वेइबो का इस्तेमाल किया है। इसके लिए एलेक्ट्रोक्रोमिक गिलास का इस्तेमाल किया जायेगा जिसकी वजह से स्मार्टफोन के बैक का रंग बदलता हुआ दिखाई डेगा। इस स्मार्टफोन में एक बटन भी दिया जायेगा जिसकी मदद से कलर चेंज होगा। एक वीडियो में दिखाया गया है की इसका रियर पैनल का कलर भी चने होता हुआ दिखाई दे रहा है।
A mobile phone brand is developing a mobile phone with a discoloration rear case, which can adjust the speed of discoloration. Maybe the smart phone will only have one color in the future: discoloration pic.twitter.com/kSg5NSD0tL
— Ice universe (@UniverseIce) September 3, 2020
एंड्राइड अथॉरिटी के हिसाब से यह भी बताया जा रहा है की इस स्मार्टफोन को पावर की खपत कम करने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है। अभी यह नहीं पता चला है की इस स्मार्टफोन को कब लांच किया जायेगा लेकिन इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। आपको बता दे की कंपनी आज कल अपने स्मार्टफोन के रियर पैनल के कलर के चेंज होने का एक्सपेरिमेंट कर रही है। इसके पहले कंपनी ने इस प्रकार का रंग बदलने वाला स्मार्टफोन लांच नहीं किया है। अगर आपको भी हमारी टेक्नोलॉजी से जुडी एडवांस न्यूज़ कैसी लगी हमें लिखे और शेयर करके जरूर बतायी। जय हिंद।
Poco M2 Smartphone Review in Hindi: लॉन्चिंग इवेंट डेट स्पेसिफिकेशन फीचर कीमत