Home टेक Best Air Cooler in India Price 2020 Review in Hindi इस गर्मी...

Best Air Cooler in India Price 2020 Review in Hindi इस गर्मी में सबसे अच्छा और सस्ता कूलर

Best Air Cooler in India 2020: नमस्कार मित्रों, गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं और इस गर्मी में अगर आप अपने लिए एक बेस्ट एयर कूलर (Best Air Cooler) की तलाश में है कि भाई पैसा लगे एक बार लगे वन टाइम इन्वेस्टमेंट में कौनसा हो, तो आज के इस आर्टिकल में आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिलने वाले हैं। दोस्तों कोई भी नहीं चाहता कि आपकी मेहनत से कमाया पैसा किसी गलत कूलर में गलत चीज में इन्वेस्ट हो जाए। इस लिए आप आज इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं। एक कूलर को खरीदते समय मुख्य तौर पर हमें 4 बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Best Air Cooler in India Price BUY NOW

इस लेख में हाल ही में लॉन्च हुए Symphony कंपनी के लेटेस्ट Cooler  का Review हिंदी में किया है Specification Features Technical & Water Tank Capacity Information
BEST AIR COOLER IN INDIA 2020
  • सबसे पहला है उसका बॉडी मेडिकल क्वालिटी।
  • दूसरे नंबर पर कूलिंग मीडियम क्वालिटी
  • कितने नंबर पर है उसकी टैंक कैपेसिटी
  • आफ्टर सेल्स सर्विस: इसका मतलब यह है कि कूलर की किसी भी चीज खराब होने पर आपको कूलर के सभी      पार्ट आसानी से मिल जाए।

दोस्तों हमने गूगल पर काफी रिसर्च करने के बाद एक कूलर आपके लिए ऐसा निकाला है जो इस साल का सबसे बेहतरीन कूलर है जो सभी मायनों में काफी अच्छा कूलर है। जी हां हम बात कर रहे हैं SYMPHONY SUMO 115XL AIR COOLER के बारे में। आगे हम आपको बताएंगे कि आखिर इस कंपनी का कूलर क्यों बेहतर है, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और जानते हैं इस कूलर की खासियत।

Water Bottle Review in Hindi: Cello & Milton पानी की बोतल बेहद सस्ते दाम पर

कूलर का साइज और रंग (Cooler size and color)

इस कूलर की हाइट और साइज काफी बड़ा और मजबूत है। 51 इंच का कुल साइज है। इस कूलर की वाटर टैंक कैपेसिटी यानी पानी भरने की क्षमता 115 लीटर की है। यही कारण है कि इसकी ऊंचाई इतनी अधिक है। कुल मिलाकर यह कूलर थोड़ा हैवी हो सकता है। सिम्फनी कंपनी के कूलर पहले सफेद रंग के आया करते थे, लेकिन अब केवल ग्रे रंग में आपको यह कूलर मिलने वाला है। ऊपर के पैनल में ब्लैक रंग के दो स्विच दिए गए है, एक से आप कूलर के फैन की स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं और दूसरे स्विच से लड़के पंप को कंट्रोल कर सकते हैं।

Best Air Cooler in India Price BUY NOW

कूलर का फैन (Cooler fan)

सिम्फनी कंपनी पहले अपने कूलर में तीन पंखुड़ी वाला पंखा दिया करती थी, लेकिन अब कंपनी पांच पंखुड़ियों वाला पंखा देने लगी है, जो की पूरी तरीके से प्लास्टिक के होने वाले हैं। कंपनी ने अपने स्कॉलर में high-speed पंखे का स्माल किया है। इस बार प्लास्टिक की पंखुड़ियां इसलिए दी गई है ताकि उनपर जंग न लगे। आप सभी को मालूम है कि लोहे की पंखुड़ियों पर जंग बहुत जल्दी लगता है, इसलिए प्लास्टिक की पंखुड़ियां दी गई है।

कूलर का स्लाइडिंग चेंबर (Cooler Sliding Chamber)

कूलर में पानी बर्फ डालने के लिए अच्छी खासी जगह दी गई है, जिसके इस्तेमाल से आप बड़े आसान तरीके से कूलर में पानी और बर्फ को डाल सकते हैं। इसके अलावा पानी डालने के लिए कूलर के पीछे एक खोल दिया गया है वहां से भी आप कूलर में पानी भर सकते हैं, इस्तेमाल करने के बाद इसे आप बंद भी कर सकते हैं ताकि कूलर में मच्छर इत्यादि जानवर ना जाये।

Water Bottle Review in Hindi: Cello & Milton पानी की बोतल बेहद सस्ते दाम पर

कूलर के टायर (Cooler Weels)

अधिकतर कूलर में टायर दिए जाते हैं, लेकिन उनकी क्वालिटी बेहद खराब होती है जो कुछ ही समय बाद टूट जाते हैं या खराब हो जाते हैं। लेकिन सिम्फनी कंपनी  अपने स्कूल में उम्दा क्वालिटी के यार आपको दे रही। यही नहीं बल्कि अगर आपके घर में बच्चे हैं और वह शरारत करते हैं इसके लिए कंपनी ने कूलर के टायरों में लॉक सिस्टम दिया है। आप कूलर के टायरों को लॉक लगाकर रख सकते हैं ताकि वह इधर उधर ना खिसके।

Best Air Cooler in India Price BUY NOW

कूलर के पैनल (Cooler panels)

कूलर के पैनल को आप धोने के लिए बड़े आसानी से खोल सकते हैं। खोलने के बाद आप बड़े आसान तरीके से कूलर के पैनल की सफाई कर सकते हैं। स्कॉलर में i-pure Technology  का इस्तेमाल किया गया है जो आपको 5 तरीके के एयर फिल्टर के तौर पर मिलने वाले हैं। अलगाइ फिल्टर, बैक्टीरिया फिल्टर, स्मैल फिल्टर, पीएम 2.5 फिल्टर और डस्ट फिल्टर। कुल मिलाकर यह कूलर एयर प्यूरीफायर का भी काम करता है। कूलर के पीछे का हनी कॉम पैड काफी बढ़ा दिया गया है, जिसका सीधा असर कूलर की कूलिंग पर पड़ता है, जितना अधिक यह बड़ा होता है अत्यधिक कूलिंग हमें मिलती है। कंपनी ने अपने स्कूल में काफी अच्छी गुणवत्ता वाला प्लास्टिक इस्तेमाल किया है, जो इसकी लाइफ को काफी अधिक बढ़ा देता है।

Symphony Air Cooler for Home 115 liter Water Capacity

कूलर की टेक्निकल जानकारी (Cooler’s Technical Information)

कंपनी ने अपने स्कॉलर में 185 वोट की मोटर दी है। यह कूलर लगभग 125 मीटर के एरिया को ठंडा करता है।

230V / 50HZ 185
PRODUCT DIMENSIONS (MM)
Length 707
Breadth 480
Height 1288
CARTON DIMENSIONS (MM)
Length 731
Breadth 476
Height 1200

अगर आप मार्केट में कूलर लेने जाते हैं तो आपको उसकी कीमत 10 हजार से 13 हजार के बीच में मिल जाएगी, लेकिन उन कूलर में आपको यह सभी फीचर नहीं मिलने वाले। लेकिन कंपनी आपको ₹15000 में यह सभी फीचर अपने इस कूलर में दे रही है, कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी जरूर है लेकिन आपको काफी अच्छी फीचर और क्वालिटी मिल रही है। अगर दोस्तों आप स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं जिसके लिए हमने नीचे लिंक दिया है। आपको हमारी वेबसाइट पर सभी गैजेट्स और प्रोडक्ट्स के बीपी हिंदी में पढ़ने को मिलेंगे।800 

Best Air Cooler in India Price BUY NOW

1 COMMENT

  1. लोग ज्यादातर सिम्फनी और बजाज का कूलर खरीदते है। लेकिन आजकल और भी कंपनियों के कूलर अच्छे आ रहे है जैसे ओरिएंट, ब्लुएस्टा, हावेल्स, क्रॉम्पटन आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here