Home टेक Atum 1.0 Electric Bike Review in Hindi – 10 रुपये में 100...

Atum 1.0 Electric Bike Review in Hindi – 10 रुपये में 100 किलोमीटर चलती है यह शानदार बाइक ! कीमत जाने !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम एक ऐसी बाइक की बात करने वाले है, जो 10 रुपये में 100 किलोमीटर चलती है। जैसा की आप सभी को मालूम ही है की पेट्रोल के दाम दिन प्रतिदिन तेज़ी से बढ़ रहे है, और पेट्रोल का खर्चा काफी अधिक हो गया है, और आप इससे बेहद परेशान हो गए है तो अब आपकी यह समस्या खत्म होने जा रही है। यह सच है की यह बाइक केवल 10 रुपये में 100 किलोमीटर तक चल सकती है, शायद आपको इस पर विश्वाश न होए, लेकिन दोस्तों यह पूरी तरह से सच है। अभी हैरान होने के लिए काफी कुछ है, दोस्तों इस बाइक के फ्रेम पर जिंदगी भर की वारंटी है, सबसे खास बात यह की इस बाइक को खरीदने के बाद आपको चालान की समस्या से भी छुटकारा मिलने वाला है। क्योकि इस बाइक का चालान नहीं लगता। आपके मन में इस बाइक से जुड़े कई सवाल आ रहे होंगे, हम आपके सभी सवालो के जवाब आगे देने वाले है, इस लिए हमारे साथ बने रहे

Atum 1.0 Electric Bike Review in Hindi - 10 रुपये में 100 किलोमीटर चलती है यह शानदार बाइक ! कीमत जाने !

जी हा, हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक व्हीलक स्टार्टअप Atumobile Pvt Ltd Company ने यह कारनाम कर दिखाया है, Atumobile कंपनी ने Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है, जिसकी कीमत 50,000 रुपये है। इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक का निर्माण भारत के तेलंगाना में स्थित ग्रीनफील्ड मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट किया गया है। यह यूनिट हर साल 15,000 बाइकों का निर्माण कर सकती है।

चलिए अब बात कर लेते है, शानदार Atum 1.0 बाइक की यह बाइक एक ICAT (मोटर वाहन प्रौद्योगिकी के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र) स्वीकृत कम स्पीड वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो यह बाइक 25 किमी प्रति घंटा तक चल सकती है। इसी के चलते इस Atum 1.0 ई-बाइक को किसी रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यकता नहीं है, और न ही बाइक का चालान कट सकता है।

इलेक्ट्रिक बाइक में सबसे महत्वपूर्ण बैटरी होती है, तो बता दे की इसमें Lithium Ion 48v 27Ah बैटरी दी गई है, जिसे आप सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज तक चला सकते है। इस बाइक की बैटरी केवल 3-4 hrs घंटो में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरी की वारंटी 2 साल की है और कंपनी इस बाइक को कई रंग में उपलब्ध करा रही है, जैसे लाल, सफेद, काला, नीला और ग्रे।

Atum 1.0 इलेक्ट्रॉनिक बाइक 6 किलोमीटर के हल्के पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ आती है। इस बैटरी का डिज़ाइन को इस तरह बनया गया है, ताकि इसे आसानी से उठाया जा सके। कंपनी का दावा है की इस बाइक की बैटरी की उम्र 5 साल से ज्यादा है। निचे हमने सूचीबद्ध तरीके से Atum 1.0 बाइक की स्पेसिफिकेशन दी है। इसी प्रकार की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Atum 1.0 bike Specification &

  • Motor Power: 48V 250W
  • Motor Warranty: year
  • Battery: Lithium Ion 48v 27Ah
  • Battery Warranty: year
  • Battery charge time: 3-4 hrs
  • Battery Swappable: Yes
  • Charger48V 6 ampere
  • Charger Warranty: year
  • Kerb Weight: 35 kg
  • Ground Clearance: 280 mm
  • Frame: High Carbon steel tubular frame
  • Warranty: Lifetime frame warranty
  • Range: Upto 100km/charge
  • Boot space: 14 litre boot space
  • Classification: Electric Utility Bike
  • Dashboard: Digital
  • Lights (head, tail and indicators): LED
  • Brakes: Mechanical Disc Brakes 160 mm
  • Adjustable Handle: Yes
  • Seat height: 750 mm
  • Tire Size: 20×4 inch tire
  • ATUM 1.0 travels at less than 10 paisa/km
  • RANGE – UPTO 100 KMS/CHARGE
  • CHARGING TIME – 3 – 4 HOURS
  • SPEED – 25 KMPH

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here