नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है Apple iPhone 14 को वर्ल्डवाइड मार्किट में कुछ ही महीनो पहले लॉच किया गया था, इस सीरीज़ के चारो मॉडल ने मार्किट में कमाल कर रखा है। लोगों को एप्पल की 14 सीरीज काफी पसंद आ रही है, लेकिन अब iPhone 15 को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी है, जिसके चलते कई अफवाह भी सामने आने लगी है। अभी जो लीक खबरे सामने आरही है उसके मुताबिक iPhone 15 का डिजाइन बिल्कुल अलग होने वाला है। तो चलिए जानते है आईफोन 15 का डिजाइन कैसा होगा और इसमें क्या कुछ देखने को मिल सकता है ?
Apple 2023 iphone 15 Design Leak See Photos
एप्पल ब्रांड के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को हमेशा से आईफोन की नई डिजाइन का बेसब्री से इंतजार रहता है। जैसा कि आप सभी को मालूम है आईफोन 12 के बाद से हमे वही डिजाइन देखने को मिल रहा है। लेकिन लीक्स खबरों की माने तो iPhone 15 Series का डिजाइन इस बार कुछ अलग होगा, तो चलिए जानते है केसा हो सकता है आईफोन 15 सीरीज़ का डिजाइन?
कुछ इस तरह हो सकते है iPhone 15 Series के फ़ोन! लॉच से पहले लीक हुआ डिजाइन!
अभी जो जानकारी सामने निकल कर आ रही है उसके मुताबिक iPhone 15 में फ्लैट बॉडी की जगह राउंडेड बॉडी मिल सकती है। अभी तक स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है कि डिजाइन आखिरकार कैसा होने वाला है? लेकिन उम्मीद नहीं जताई जा रही है कि आईफोन 15 सीरीज के डिजाइन में हमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। एक दो नहीं बल्कि कई बदलाव देखने को मिल सकते है। PhoneArena ने फोन के रेंडर्स दिखाए हैं, फोन की फ्रंट स्क्रीन में फ्लैट एज और पीछे की तरफ कर्व एज हैं। यानी फोन को हाथ में होल्ड करना बेहद आसान और कंफर्टेबल होगा। यानि इस सीरीज़ के स्मार्टफोन का डिजाइन iPhone 5c जैसा हो सकता है।
डिजाइन के अलावा पिक्चर्स में भी होंगे बदलाव?
कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है की iPhone 15 Series में टाइटेनियम बॉडी मिल सकती है, जो फ़ोन को काफी हल्का कर सकता है। प्रो मॉडल्स में स्टेंडर्ड मॉडल्स के मुकाबले एल्यूमीनियम बॉडी का इस्तेमाल हो सकता है। केवल डिजाइन में ही नहीं बल्कि कई फीचर्स में बदलाव किये जायेगे। क्या-क्या बदलाव हमें आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं कमेंट करके जरूर बताएं! स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।