हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है Anker कंपनी के लेटेस्ट वायरलेस चार्जर के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता की Anker कंपनी ने अपना लेटेस्ट वायरलेस चार्जिंग स्टैंड भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस लेटेस्ट चार्जर की मोटाई की बार करे तो यह केवल 5mm मोटा होने वला है, जिसे आप कहि भी रख सकते है और इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपका स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो आप इसकी सहायता से अपना स्मार्टफोन चार्ज कर सकते है। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है इस वायरलेस चार्जर की कीमत और इसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बाते।
Anker Brand PowerWave वायरलेस चार्जर की कीमत
जैसा की हम आपको पहली ही बता चुके है की Anker कंपनी के लेटेस्ट वायरलेस चार्जर भारतीय मार्किट में लॉच कर दिया है, जिसकी कीमत भारत में 1,999 रुपये रखी है। अगर इस चार्जर को खरीदना चाहते है तो आप PowerWave वायरलेस चार्जर को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India से खरीद सकते है, या फिर ऑफलाइन किसी भी स्टोर से खरीद सकते है। कंपनी ने कलर ऑप्शन नहीं दिए है, यह सिर्फ आपको ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलने वाला है।
PowerWave की खूबियां
चलिए अब बात कर लेते है Anker कंपनी के लेटेस्ट वायरलेस चार्जर PowerWave की खूबियों के बारे में, यह एक Qi सर्टिफाइड चार्जर है। कंपनी ने इस चार्जर को खासतौर पर सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए त्यार किया है। Anker कंपनी ने अपने इस नए चार्जर को लेकर दावा किया है की यह चार्जर सैमसंग के फोन को 30 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। इसकी एक खासियत यह की अगर फ़ोन फूल चार्ज हो जाता है, तो आपके फ़ोन को किसी तरह का नुकसान नहीं होने जैसा की ओवर चार्जिंग के कारण होता है।
एंकर पावरकोर सिलेक्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Anker कंपनी साल 2019 में पावरकोर सिलेक्ट पावरबैंक को भारत में लॉच किया था, जिसम आपको 10,000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है। इसका मतलब है की आप अपने स्मार्टफोन कम से कम तीन बार चार्ज कर सकते है, इसमें दो USB Type A पोर्ट्स दिए गए हैं और आप एक साथ 2 स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते है। टेक न्यूज़और स्मर्टफ़ोने रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।