Amazon Speak to Shop launched New Features Easy to Use a Shopping: विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ने भारत (India) में अपने गहराको बेतरीन सुविधा देने के लिए एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है, जो अमेज़न के प्रोडक्ट अलेक्सा (Alexa) सपोर्ट के साथ वॉयस कमांड से इस्तमाल किया जा सकता है। इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप केवल बोलकर शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं, यह अनुभव उजर्स के लिए बेहद अलग होने वाला है।आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस “Speak to Shop” फीचर को केवल अभी एंड्राइड फोन के लिए लॉन्च किया गया है। अमेज़न ने कहा है की जल्द ही यही फीचर हम आईओएस (IOS) और बाकि डिवाइस के लिए भी लाने वाले है।
बता दे की अमेज़न इंडिया ने इस नए फीचर की जानकारी अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर दी है। इस ट्वीट में बताया गया है की अब यूजर्स वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि आप अपने प्रोडक्ट कोचुन कर अपने प्रोडक्ट के स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। आप इस फीचर को इस्तेमाल करने वाले है ? हमे कमेंट करके जरूर बातये ?
We are delighted to introduce a new way for customers to shop on @amazonIN. Customers can now simply use their voice to search for products; view their cart; check their order status; and proceed to check out – all on their #Amazon #Android shopping App. #JustAsk @alexa99! pic.twitter.com/LWogaldfu8
— Amazon India News (@AmazonNews_IN) March 13, 2020
यह अमेज़न लेटेस्ट फीचर शॉपपिंग करने के अंदाज और अनुभव को भेद अनोखा बनाने वाला है। लेकिन भारत के लोगो के लिए एक दुखत खबर यह है की इस फीचर को अभी केवल अंग्रेजी भाषा में इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है की भारत में हिंदी भाषा के महत्व को समझते हुए अमेज़न इस फीचर में हिंदी भासा को जोड़ दे। आपको क्या लगता है की इस फीचर में हिंदी भाषा को शामिल करना चाइये कमेंट बॉक्स में हमे बातये। साथ ही अगर अपने इस लेटेस्ट फीचर का इस्तेमाल किया है तो आप अपना अनुभव हमे कमेंट करके बतये। इसी प्रकार के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। 300