नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं अमेजॉन कंपनी के नए ईयरबड्स के बारे में, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेजॉन कंपनी ने Amazon Echo Buds को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। तो चलिए जानते इसमें आपको कौन कौन से फीचर्स मिलने वाले है, बैटरी बैकअप केसा होगा?, डिजाइन, साउंड क्वालिटी इत्यादि जानने वाले है।
Amazon Echo Buds Detailed Specification Review
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अमेजन इको बड्स 12 मिमी ड्राइवर्स से लैस हैं। इसके बारे में अमेज़न कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि यह एक रिच और बैलेंस्ड साउंड प्रदान करते हैं। कॉल पर बातचीत करने के दौरान आसपास के शोर को खत्म करने के लिए इसमें दो माइक्रोफोन और वॉयस डिटेक्शन एक्सेलेरोमीटर दिए गए है, जो आपके कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने वाला है। टीडब्ल्यूएस ईयरफोन में वीआईपी फिल्टर फीचर है, जो यूजर्स को नोटिफिकेशंस को कुछ खास कॉन्टैक्ट्स या ऐप्स तक सीमित रखने की सुविधा देता है।
अमेजन इको बड्स कीमत, फीचर्स, बैटरी बैकअप इत्यादि जानकारी!
Amazon Echo Buds में आपको कनेक्टिविटी के लिए क्वालकॉम S5 (QCC5171) ब्लूटूथ प्रोसेसर मिल जाता है, यही नहीं इसमें आपको मल्टीप्वाइंट पेयरिंग की सुविधा भी मिलती है, यानि एक समय पर आप 2 डिवाइस को कनेक्ट कर सके। यही नहीं अमेजॉन कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि इसमें आपको एक बार फुल चार्ज करने पर 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिलने वाला है।
Price in India & First Sale
Amazon Echo Buds की कीमत की बात करें तो कीमत $49.99 (लगभग 4 हजार रुपये) है। जिसमें आपको अभी फिलहाल एक ही कलर ऑप्शन मिलने वाला है जोकि ब्लैक कलर है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप 7 जून 2023 को अमेजॉन से इसे ऑनलाइन खरीद सकेंगे। टेक न्यूज़ और गेजेट्स रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।