Home टेक FAUG Game Ratings Dropped on Google Play Store – FAU-G गेम की...

FAUG Game Ratings Dropped on Google Play Store – FAU-G गेम की रेटिंग 4.7 से घटकर 3 रह गई !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं फौजी गेम से जुड़ी हुई एक लेटेस्ट अपडेट के बारे में, जैसे की हम सभी को मालूम है FAUG गेम को  भारत में जोरो शोरों से लांच किया गया था, और उम्मीद की जा रही थी कि फौजी गेम PUBG गेम को पछाड़ने में सफल रहेगी, और इसमें कई ऐसे गेम फीचर मिलेंगे जो भारतीय यूजर्स को पसंद आएंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ भारतीय यूजर्स को गेम के प्रति निराशा हाथ लगी। फौजी गेम को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च करने के बाद से गेम की रेटिंग में गिरावट देखने को मिल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब फौजी गेम को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट किया गया था, तब गेम की रेटिंग 4.7 थी, जो अब घटकर 3 हो गई है। जो इस बात की ओर इशारा करता है कि भारतीय यूजर्स को गेम  पसंद नहीं आ रही, आखिरकार इसके पीछे कारण क्या है ? यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

FAU G Game to Be Launched on 26 Jan 2021 (Republic Day)  FAUG Game के लिए कैसे करें प्री रजिस्ट्रेशन

Akshay Kumar's FAUG game ratings dropped on google Play Store know the reason news in hindi | फौजी गेम को लेकर भारतीय यूजर्स का यह शिकायत है ? | FAU-G गेम की रेटिंग

अक्षय कुमार FAUG गेम को कर रहे थे प्रमोट

बॉलीवुड के खतरों के खिलाड़ी कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार फौजी गेम को काफी लंबे समय से सपोर्ट कर रहे हैं. आप की जानकारी के लिए बता दे की फौजी गेम को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया था, गेम को देशी पबजी के तौर प्रचारित किया जा रहा था। फौजी गेम का निर्माण बैग्लोर बेस्ड कंपनी nCore Games ने किया है।

FAUG Games Pre Registration Starts: Google Play Store पर हुई FAU-G गेम लिस्ट, कैसे करे रजिस्ट्रेशन !

क्या रही रेटिंग में गिरावट की वजह

FAUG गेम अभी केवल गूगल प्ले स्टोर पर मौजूदा है, लेकिन कंपनी का दावा है कि गेम को जल्द ही iOS वर्जन में भी लांच कर दिया जाएगा। अगर फौजी गेम के Google Play Store पर मौजूद रिव्यू  की बात करे तो, कुछ यूजर्स का कहना है कि  FAUG गेम में केवल कैंपेन मोड दिया गया है, जिसकी वजह से यूजर्स नाराज हैं। काफी यूजर्स का कहना है कि गेम में गन नहीं, केवल हैंड टू हैंड फाइट का ऑप्शन दिया गया है, जो गेम को बोरिंग बना देता है। गेम के कंट्रोल को भी कुछ ज्यादा खास नहीं बनाया गया, बैठने और कूदने का जैसै ऑप्शन नहीं मिलते और कुछ यूजर्स का क्या नाम है की गेम उनके स्मार्टफोन में हैंग कर रही है, इन सब कारणों के चलते गेम को नकारात्मक प्रतिक्रिया गूगल प्ले स्टोर पर मिल रही है। टेक्नोलॉजी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Fauji Game Memes – FAU-G Funny Memes Images – फौजी फनी मीम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here