Home टेक Airtel X-Safe CCTV Camera Service Details in Hindi | एयरटेल कंपनी ने...

Airtel X-Safe CCTV Camera Service Details in Hindi | एयरटेल कंपनी ने सीसीटीवी सर्विस शुरू की जाने जरुरी बाते !

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की सोच रहे हैं, तो आज की यह जानकारी आपके लिए ही होने वाली है। हिंदुस्तान की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी  भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने Airtel Xsafe एडवांस्ड होम सर्विलांस सॉल्यूशंस सर्विस को लॉन्च कर दिया है, इसका उद्देश्य लोगों के घरों को सुरक्षित करना है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी तक यह सर्विस ट्रायल बेस पर थी, लेकिन अब इसे दिखाएं तौर पर लांच कर दिया गया है और लोग इसमें अपनी रूचि भी दिखा रहे है क्योंकि इसमें यूजर को काफी अच्छे फीचर्स और सुविधाएं मिल रही है।

सीसीटीवी कैमरा पर कोट्स शायरी स्टेटस | CCTV Camera Footage Quotes Shayari Status in Hindi

Airtel X-Safe CCTV Camera Service Details in Hindi, Airtel Launched CCTV Camera, Airtel Xsafe Camera Price, Airtel Xsafe Camera Features Details in Hindi, एयरटेल एक्ससेफ एयरटेल की एक सुरक्षा निगरानी सेवा है

Airtel X-Safe CCTV Camera Service Details in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एयरटेल एक्ससेफ एयरटेल की एक सुरक्षा निगरानी सेवा है, इस सर्विस में आपको तीन अलग-अलग प्रकार के कैमरे मिलते है, इन सभी का इस्तेमाल अलग-अलग कार्यों के लिए किया जाता है, घर के अंदर घर के बाहर सब जगह के लिए कैमरे है। एयरटेल कंपनी द्वारा इस सर्विस को अभी केवल 40 शहरों में शुरू किया गया है। अगर आप इस सर्विस में रूचि रखते है और  Airtel Xsafe एडवांस्ड होम सर्विलांस सॉल्यूशंस सर्विस बुक करना चाहते हैं तो आपको https://www.airtel.in/xsafe/ पर विजिट करना होगा, यह आपको अपना नाम, अपना फ़ोन नंबर और अपनी लोकेशन की जानकारी देनी होगी, इसके कुछ ही मिंटो बाद आपको कस्टमर केयर की कॉल आ जाएगी जिससे आप सभी जानकारी जान सकते है।

Airtel X-Safe CCTV Camera Service Details in Hindi, Airtel Launched CCTV Camera, Airtel Xsafe Camera Price, Airtel Xsafe Camera Features Details in Hindi, एयरटेल एक्ससेफ एयरटेल की एक सुरक्षा निगरानी सेवा है

Airtel X-Safe Costumer Care Number

एयरटेल एक्ससेफ एयरटेल सुरक्षा निगरानी सेवा में आपको तीन अलग-अलग तरह के कैमरे  मिलते है, और 1 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान में मिलता है। आप तीनो कैमरा की जानकारी और उनके प्लेंस के बारे में निचे दी गई इमेज में समझ सकते है, अगर आपको फिर भी कुछ नहीं समझ आता तो आप 98609 98609 पर सोने के 9:00 बजे से लेकर शाम के 9:00 बजे तक कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और इससे संबंधित सभी जानकारी जान सकते है।

Airtel X-Safe Camera Price

स्टिकी कैम (इंडोर) कैमरे की कीमत 2,499 रुपए है, कैमरे का इंस्टॉलेशन के लिए आपको ₹300 देने होंगे, 360 डिग्री (इंडोर)  कैमरे की कीमत 2,999 रुपए है। एक्टिव डिफेन्स (आउटडोर)  कैमरा की कीमत 4499 रुपए है, इसके इंस्टॉलेशन के लिए आपको ₹600 देने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here