Home सुर्खियां Anti-Hijab Movement Spread All Over The World | हिजाब विरोध आंदोलन की...

Anti-Hijab Movement Spread All Over The World | हिजाब विरोध आंदोलन की आग विश्व भर में फैली, पेरिस और लंदन में विरोध प्रदर्शन शुरू !

नमस्कार दोस्तों, एंटी हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है, जैसा की आप सभी को मालूम है ईरान में महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद इस विरोध ने विकराल रूप ले लिया। पहले यह आंदोलन केवल ईरान में चल रहा था, लेकिन अब इस आंदोलन ने  वैश्विक रूप अपना लिया है।आपकी जानकारी के लिए बता दे की ईरान से बाहर लंदन और पैरिस जैसे यूरोपीय शहरों में भी हिजाब विरोधी आंदोलन (Anti Hijab Movement) शुरू हो गए है। अभी जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक पेरिस की सड़कों पर लाखो हजारों महिला और पुरुष उतर आये है और हिजाब का विरोध कर रहे है। इसके अलावा लंदन में भी हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए हैं, खबरे यह भी सामने आ रही है की कनाडा के कुछ शहरों में भी प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं।

Protest in Iran 36 Dead in Hijab Controversy News | ईरान हिजाब विरोध प्रदर्शन में अब तक 36 लोगो की गई जान!

Anti-Hijab Movement Spread All Over The World News in Hindi, Anti-Hijab Protest Latest Update, Anti-Hijab Movement Started London and Paris | हिजाब विरोध आंदोलन की आग विश्व भर में फैली

Anti-Hijab Movement Spread All Over The World

ईरान से शुरू हुआ हिजाब विरोधी आंदोलन (Anti Hijab Movement) अब धीरे-धीरे पूरे विश्व में फैलता जा रहा है, और अब इस आंदोलन को काफी लोगो से समर्थन भी मिल रहा है, बच्चे, बुजुर्ग, महिला, पुरुष, लड़के, लड़कियां सभी समर्थन कर रहे है। केवल मुस्लिम समाज के ही नहीं बल्कि अन्य धर्म के लोग भी उनकी आवाज को उठा रहे है। ईरान में आंदोलन को शुरू हुए 10 दिन हो चुके हैं, जिसमे अनगिनत लोगों की जान जा चुकी है। खबरें यहां तक सामने आ रही है कि मृतकों के आंकड़ों को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिजाब विरोध आंदोलन की आग विश्व भर में फैली, पेरिस और लंदन में विरोध प्रदर्शन शुरू !

ईरान के 31  प्रांतों में यह हिजाब विरोधी आंदोलन (Anti Hijab Movement)  पैर पसार चुका है, और सरकार को इससे निपटने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ईरान में हिजाब को लेकर कड़े कानून है, अगर किसी लड़की उम्र 9 साल से अधिक हो गई है तो उसके लिए हिजाब पहनना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर सजा का प्रावधान है।

Anti-Hijab Protest Latest Update

हिजाब विरोधी आंदोलन (Anti Hijab Movement) की कई वीडियो तस्वीरें सामने आ रही है जो की दिल दहला देने वाली है, बेकसूर महिलाओं लड़कियों और पुरुषों को ईरान सरकार द्वारा मारा जा रहा है, प्रदर्शन को रोकने की आड़ में हजारों लोगों को मौत के कुएं में धकेल दिया गया है। आप इस आंदोलन का समर्थन करते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Karnataka 6 Students Suspended From College For Wearing Hijab In Classroom | हिजाब पहनकर क्लास में पहुंची 6 छात्राएं कालेज से निलंबित!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here