Home खेलकूद Tokyo Olympics 2021 Live Broadcast Details in Hindi – कैसे आप ओलंपिक...

Tokyo Olympics 2021 Live Broadcast Details in Hindi – कैसे आप ओलंपिक 2021 का लाइव कवरेज देख सकते है ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम जाने वाले हैं कि कैसे आप ओलंपिक 2021 का लाइव कवरेज देख सकते है ?, जैसा कि आप सभी को मालूम है Tokyo Olympics broadcast ओलंपिक के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब केवल ओलंपिक 2021 LIVE OLYMPIC MATCH शुरू होने में मात्र कुछ घंटे बचे हैं। लेकिन अभी भी महामारी के चलते तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस तनावपूर्ण माहौल में भी भारतीय एथलीट (खिलाड़ी) अपनी आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी  जी जान से कर रहे हैं। आपको हमारी वेब साइट पर ओलंपिक 2021 से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी अपडेट मिलने वाली है, जिसे लिए आपको हमारी वेब साइट को बुकमार्क करना होगा।

Tokyo Olympics 2021 live telecast in India: List of channels where you can watch Olympic games live on SONY SIX, SONY TEN 1, SONY TEN 2, SONY TEN 3 AND SONY TEN 4
Tokyo Olympics 2021 Live Broadcast Details in Hindi

Tokyo Olympics 2021 Live Broadcast Details in Hindi

लेकिन अभी भी टोक्यो से कुछ अच्छी खबरें सामने नहीं आ रही है, क्योंकि गुरुवार को टोक्यो में 1,979 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए है। इन आकड़ो नेओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी से पहले आयोजकों की चिंता को बढ़ा दिया है, पिछले हफ्ते के करोना आकड़ो पर नज़र डाले तो एक दिन में 670  नए मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अचानक काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन आपको बता दे कि टोक्यो ओलंपिक आयोजकों ने पहले स्पष्ट कर दिया था कि कोरोना मामलों में अधिक वृद्धि देखने को मिली तो खेलों को रद्द भी किया जा सकता है।

जैसे कि आप सभी को मालूम ही है सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है, जो आपके टेलीविजन तक सभी खेलों को लाइव आपके टीवी तक पहुंचाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनी 5 चैनलों पर 4 भाषाओं में ओलंपिक का लाइव करेगा।

Tokyo Olympics Streaming Channel Names

ओलंपिक खेल 23 जुलाई 2021 से शुरू होने जा रहे हैं, जो 8 अगस्त 2021 तक चलने वाले है। SONY SIX, SONY TEN 1, SONY TEN 2, SONY TEN 3 AND SONY TEN 4 चैनल पर आप ओलंपिक 2021 LIVE OLYMPIC MATCH देख सकेंगे। आप की जानकारी बता दे की ओलंपिक खेलों का 220 से ज्यादा देशों में लाइव प्रसारण किया जाएगा। इन ओलंपिक खेलों को दिखाने के लिए 130 ब्रॉडकास्टर होंगे।

LIVE OLYMPIC MATCH इनसाइडस्पोर्ट के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक ओलंपिक खेलों (Olympics Games 2021 ) का 220 से अधिक देशों में सीधा प्रसारण और प्रसारण किया जाएगा. कुल मिलाकर, आईओसी के अनुसार 130+ प्रसारक 23 जुलाई से 8 अगस्त तक इन देशों में टोक्यो ओलंपिक सिग्नल LIVE प्रसारित करेंगे। ओलंपिक 2021 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ में बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here