Home खेलकूद Tokyo Olympics 2021: Mirabai Chanu ने Silver जीत रचा इतिहास, Weightlifting में...

Tokyo Olympics 2021: Mirabai Chanu ने Silver जीत रचा इतिहास, Weightlifting में India को पहला पदक

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं टोक्यो ओलंपिक के बारे में, जी हां दोस्तों को बता दें कि भारत ने टोक्यो ओलिंपिक 2021 में अपने मेडल का खाता सिल्वर मेडल के साथ खोल लिया है। बता दे की महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu ) ने भारत को 49 किग्रा महिला वेटलिफ्टिंग में यह पदक दिलवाया है। वही क्लीन एंड जर्क के अपने दूसरे प्रयास में मीराबाई ने कुल 115 किग्रा वजन उठाकर नया ओलिंपिक रिकॉर्ड  अपने नाम कर लिया है। लेकिन यह रिकॉर्ड ज्यादा देर उनके पास नहीं है, क्योंकि चीन की होऊ झीहुई ने 116 किलोग्राम वेट उठाकर मीराबाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Tokyo Olympics 2021 First Medal in Weightlifting

आपको बता दें कि भारत को वेटलिफ्टिंग में पहला मैडल मिल गया है। मीराबाई चानू (Mirabai Chanu ) ने भारत को यह पदक दिलवाया है, भारत के लिए यह गौरवशाली बात है। 49 किग्रा महिला वेटलिफ्टिंग में भारत को यह पहला मैडल मिला है, भारत को इस ओलंपिक में कई अन्य खेलो में भी पदक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसकी शुरुआत सिल्वर पदक से हो चुकी है।

संपूर्ण भारत वर्ष के लिए यह एक बहुत अच्छी खबर है, केवल मीराबाई के परिजन ही नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए,  मीराबाई चानू (Mirabai Chanu ) को शुभकामनाएं दी है, वही देशवासी भी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है की भारत इस ओलंपिक में काफी अच्छा प्र्दशन करने वाला है। टोक्यो ओलंपिक से जुड़ी हर एक अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here