IPL खिलाड़ियों पर मंडराया आंतकी हमले खतरा, सुरक्षा एजेंसी ने जारी किया अलर्ट: आईपीएल खिलाड़ियों पर आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है| ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली जानकारी के बाद सुरक्षा एजेंसियो को अलर्ट कर दिया गया है| ख़ुफ़िया सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों पर होटल, सड़क और पार्किंग के रास्ते में हमला होने की आशंका है| यह ख़ुफ़िया जानकारी एटीएस के द्वारा पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ में सामने आई है| संदिग्ध आतंकियों ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है की उन्होंने होटेल ट्राइडेंट से वानखेडे स्टेडियम तक की रेकी की थी| इस जानकारी के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस और अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियो को अलर्ट कर दिया गया है| मुंबई पुलिस ने खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी जारी कर दिए है|
आतंकी हमले के लैर्ट को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों की बस के साथ एस्कार्ट के लिए माक्समैन कॉम्बैट वाहन करने के निर्देश दिए गए है| यही नहीं होटल और स्टेडियम की सुरक्षा में बढ़ोतरी के लिए कहा गया है| मुंबई पुलिस ने किसी भी खिलाड़ी को बिना सिक्योरिटी के बाहर जाने के लिए मना किया है|
आपको याद दिला दें की कुछ समय पहले ही न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की एक मस्जिद में हुई गोलीबारी मे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाल-बाल बचे थे| इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ी अपनी जान बचाते हुए दिख रहे थे|
बाद में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने ट्वीट कर कहा, ”गोलीबारी में पूरी टीम बाल-बाल बच गई. बेहद डरावना अनुभव था”. घटना के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) भी सदमे में थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘क्राइस्टचर्च की मस्जिद की शूटिंग के दौरान अल्लाह ने हमें बचा लिया. हम बहुत खुशनसीब हैं. जिंदगी में आगे कभी ऐसी चीजें देखने को न मिले. हमारे लिए प्रार्थना करें.’