Cricket फैंस के लिए बुरी खबर! चोट की वजह से न्यूज़ीलैंड दौरे से बाहर हुए शिखर धवन: टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर है। टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जो हाल ही में चोट के बाद वापसी की थी वह एक बार फिर से घायल हो गए है और वह न्यूजीलैंड दौरे से भी बाहर हो गए है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान चोटिल हुए शिखर धवन अब न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए है। न्यूजीलैंड दौरे पर पर टीम के रवाना होने से पहले भारतीय टीम और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। बता दें की शिखर धवन ने हाल ही में काफी समय बाद टीम में वापसी की थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए।
सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में फील्डिंग के दौरान उन्हें कंधे में चोट लग गई थी जिसकी वजह से यह इस मैच में बैटिंग भी नहीं कर पाए थे। उम्मीद की जा रही थी की उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शिखर धवन की जगह कौन न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगा। अब यह बड़ा सवाल है।
Update: Shikhar Dhawan has gone for an X-Ray. A call on him being available for the game will be taken once he is back & assessed #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/94I4tlyxzc
— BCCI (@BCCI) January 19, 2020
सोमवार देर रात टीम इंडिया दो ग्रुप में न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हुई और इन दोनों ही ग्रुप में शिखर धवन नजर नहीं आए। शिखर धवन ने चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन वह एक बार फिर से चोटिल हो गए है। जिसकी वजह से वह टीम से बाहर हो गए है। बता दें की तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग के दौरान पांचवें ओवर में एरॉन फिंच के एक शॉट को रोकने की कोशिश में डाइव लगाते हुए धवन अपना बांया कंधा चोटिल करा बैठे थे. और बाद में उन्हें कंधे की सिकाई करते देखा गया था.
ICC Awards List 2019: किस खिलाड़ी को मिला कौन-सा अवार्ड यहाँ देखे पूरी लिस्ट
ICC New ODI Ranking: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग जारी, देखे किस खिलाड़ी को मिला कौन-सा स्थान
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, देखे- Full Squad, Players List
शिखर धवन की जगह कौन लेगा? टीम मेनेजमेंट के लिए एक बार फिर से सिरदर्द बन गया है। शिखर धवन के टीम में वापसी से टीम को एक मजबूती मिली थी और चोट के बाद उन्होंने लाजवाब वापसी की थी लेकिन फिर से वह चोटिल हो गए है। अब यह चिंता का विषय बन गया है।