Home खेलकूद RR vs RCB Match Prediction | कौन सी टीम क्वालीफायर 2 में...

RR vs RCB Match Prediction | कौन सी टीम क्वालीफायर 2 में जा सकती है ? जाने प्रिडिकेशन ?

नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करने वाले आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले की, जिसमे राजस्थान और बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होगी। आज का मुकाबला बहुत ही रोचक होने वाला है, दोनों टीमों का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में शानदार रहा है। जो टीम आज का मुकाबला जीत जाएगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी। आज हम आपको इस लेख में दोनों टीमों से जुडी बाते बताने जा रहे है साथ ही आपको  यह यह भी पता चलेगा  किसका पलड़ा है भारी।

Gujrat Titans IPL Team का Owner कौन है? | GT Team Ke Malik?

RR vs RCB Match Prediction in Hindi, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Match Prediction | कौन सी टीम क्वालीफायर 2 में जा सकती है ? जाने प्रिडिकेशन ?
RR vs RCB Match Prediction

RR vs RCB Match Prediction | कौन सी टीम क्वालीफायर 2 में जा सकती है ? जाने प्रिडिकेशन ?

इस मुकाबले से पहले फॉफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी (RCB) पिछले एलीमिनिटेर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 14 रनो से हराकर आ रही है, दूसरी ओर संजू सैमसन की टीम राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स से हार कर आ रहीं है। मनोबल के मामले में आरसीबी भारी नज़र आ रही है।

आरसीबी के लिए कप्तान डुप्लेसी का फॉर्म चिंता का विषय

दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी की बात की जाये तो दोनों टीमें लगभग एक सामान ही नज़र आती है, हलाकि राजस्थान टीम के टॉप-आर्डर बल्लेबाज़ जोस बटलर की फॉर्म से परेशान थी लेकिन गुजरात से हुए मैच में उनके फॉर्म आने के संकेत मिल गए। बात अगर आरसीबी टीम के टॉप-आर्डर की है तो इसमें कप्तान डुप्लेसी का फॉर्म अभी तक चिंता का विषय बना हुआ है, पिछले मुकाबले में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए है।

Royal Challengers Bangalore IPL Team का Owner कौन है? | RCB Team Ke Malik?

आरसीबी के पाटीदार की तरह युवा बल्लेबाज़ों से योगदान चाहता है राजस्थान

पिछले मैच के हीरो रजत पाटीदार पर आज भी नज़र होगी। पिछले मुकाबले में एलएसजी के खिलाफ केवल 49 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। राजस्थान टीम भी अपने युवा बल्लेबाज़ों देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और रियान पराग से एक ऐसे ही मैच विनिंग पारी की उम्मीद कर रहे है।

दिखाओ दम बढ़ाओ फाइनल की ओर कदम

आईपीएल के यदि पिछले 5 मुकाबलों की बात की जाये तो उसमे बैंगलोर का पलड़ा भरी नज़र आता है। पिछले 5 मुकाबलों में बेंगलोर ने 4 मैचो में बाज़ी मारी है, राजस्थान की टीम पिछली बातो को भुलाकर मुकाबले में उतरना चाहेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इससे पहले एक बार आमने-सामने आई थी उसमे आरसीबी टीम ने ही बाज़ी मारी थी।  कुल मिलाकर आरसीबी का पलड़ा भारी नज़र आता है लेकिन क्रिकेट में हर मुकाबला नया होता  परिणाम भी बदलते समय नहीं लगता है।

दोनों टीमें कुछ इस प्रकार है

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा,केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय,  युजवेंद्र चहल, रियान पराग, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रॉस्सी वैन डेर डूसन, डेरिल मिशेल और कॉर्बिन बॉश।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फॉफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, महिपाल लमरोर, फिन एलन, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल।

Lucknow Super Giants IPL Team का Owner कौन है? | LSG Team Ke Malik?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here