RR vs MI T20 Match Live Score Update, IPL 2019: आज शनिवार को आईपीएल में दो मैच होंगे| आज श्याम 4 बजे पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा| आज के मैच में राजस्थान की कप्तानी अजिंक्य रहाणे की जगह स्मिथ करते हुए नजर आएँगे| वही मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे| इस मैच का टॉस हो चूका है जिसे राजस्थान की टीम ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है| राजस्थान बनाम मुंबई मैच की लेटेस्ट अपडेट यहाँ देखे-
बात करें दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबले की तो 19 मैच में दोनों का आईपीएल में सामना हुआ है| जिसमें से 9 मैच में राजस्थान की टीम ने बजी मारी है तो वही 10 मैच में मुंबई को जीत नसीब हुई है| इस टूर्नामेंट में यह दूसरा मुकाबला है| इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने मुंबई को उसके घर में 4 विकेट से मात दी थी।
इस सीजन में अगर राजस्थान को अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखना है तो आज के मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी| अब तक खेले गए 8 मैच में राजस्थान को केवल दो मैच में ही जीत नसीब हुई है| आईपीएल अंक तालिका में राजस्थान सातवें पायदान पर है| राजस्थान को पिछले मैच में पंजाब की टीम से 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था| आईपीएल 2019 पॉइंट्स टेबल
इस सीजन में घरेलू मैदान पर राजस्थान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है| घरेलू मैदान पर अब तक राजस्थान ने एक मैच जीत हासिल की है| इसके अलावा टीम ने मौजूदा सत्र में अपने बाकी तीनों घरेलू मैच गंवाए हैं। वहीं, तीन बार की चैंपियन मुंबई शानदार फॉर्म में चल रही है। पिछले मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 40 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
टीम :
राजस्थान: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एश्टन टर्नर, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, रेयान पराग, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी।
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, बेन कटिंग, क्रुणाल पांड्या, राहुल चहर, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडेय और लसिथ मलिंगा।