RR vs MI Live Cricket Score Update: राजस्थान बनाम कोलकाता मैच लाइव अपडेट आईपीएल 2018 के सुपर संडे का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच रात 8 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम खेला जाएगा| राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है| राजस्थान की टीम ने आज के मैच में दो बदलाव किए है| स्टुअर्ट बिन्नी की जगह धवल कुलकर्णी और बेन लॉफलिन की जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया गया है| हालाकि मुंबई की टीम में आज के मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है|
राजस्थान बनाम कोलकाता मैच लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट
लगातार दो मैचों में हार का सामना कर चुकी राजस्थान की टीम आज सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के साथ हो रहे मैच में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी| बता दें की इस लीग में राजस्थान की टीम ने कुल 5 मैच खेले है जिसमें से दो में जीत तो वही तीन में हार का मुँह देखना पड़ा है| आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल में राजस्थान की टीम चार अंको के साथ पांचवे पायदान पर है| वही मुंबई इंडियंस चार मैचों में से एक जीत के साथ छठे स्थान पर बने हुए है| शुरू के तीनों मैचों में हार का सामना करने के बाद पिछले मैच में मुंबई ने बेंगलुरु की टीम को 46 रनों से मात देकर अपना जीत का खाता खोला|
आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल: IPL 11 अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते
अपने पहले ही मैच में राजस्थान की टीम को हार मिली थी, लेकिन उसे बाद राजस्थान रॉयल्स ने लीग में वापसी करते हुए लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की| लेकिन बाद के दो मैचों में उसे कोलकाता और चेन्नई की टीम से हार मिली| राजस्थान को को दोनों ही मैचों में हार उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अच्छे प्रदर्शन ना करने के कारण मिली| कप्तान रहाणे शुरुआत तो अच्छा करते है लेकिन उसे अंजाम तक नहीं ले जा पाते|
दो बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी मुंबई की टीम अब इस सीजन में जीत की पटरी पर आ चुकी है| मुंबई की टीम की कोशिश अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की होगी| कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में आ चुके है| गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह मयंक मार्कंडे और क्रुणाल पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी की है|
टीमें:
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफरा आर्चर, डार्सी शॉर्ट, दुष्मंता चमीरा, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिधुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरोर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी।
आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा? सहवाग ने बताया इस टीम को सीजन 11 का विजेता
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड, मुस्तफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रूणाल पांड्या, ईशान किशन, राहुल चहर, इविन लुइस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, तजिन्दर सिंह, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, मयंक मरक डे, अकिला धनंजय, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, एमडी निधीश, मिशेल मैक्लेघन।