RCB vs KKR Live Cricket Score, Online Streaming: आरसीबी vs केकेआर मैच लाइव टेलीकास्ट: आईपीएल 2018 का आज सुपर संडे है, आज दो मैच होने है| दूसरा मैच आज रात 8 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स होगा| आईपीएल का आज का मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा| आज के मैच में कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की कोशिश आईपीएल पॉइंट्स टेबल में अपनी स्तिथि को ठीक करने की होगी, वही दूसरी ओर कोलकाता की टीम आज के मैच को जीत कर पिछले दो मैचों में लगातार मिली हार को भुनाने की होगी| कोलकाता को पंजाब और दिल्ली दोनों ही टीमों से लगातार हार मिली|
आरसीबी vs केकेआर मैच लाइव स्कोर
पिछले दो मैचों में कोलकाता की टीम का हार का कारण गेंदबाजों और बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना रहा| कप्तान दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी में टीम का नेतृत्व किया लेकिन रॉबिन उथप्पा और नीतीश राणा, क्रिस लिन और हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल एकजुट होकर टीम को जीत नहीं दिला सके| पिछले दोनों ही मैचों में कोलकाता की स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव, पीयूष चावला और सुनील नरेन लय से भटके हुए नजर आए| उन्होंने जमकर रन बनवाए| केकेआर के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी और अनुभवी मिचेल जॉनसन को दिल्ली से हुए मैच में दिल्ली के नए कप्तान श्रेयस अय्यर और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने जमकर धोया|
आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल: IPL 11 अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते
आरसीबी की टीम के लिए सीजन 11 काफी खराब रहा है| इस सीजन में टीम तय में नजर नहीं आई| इस समय बेंगलुरु की बल्लेबाजी कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स पर पूरी तरह से निर्भर है| क्विंटन डिकॉक, मनदीप सिंह, ब्रैंडन मैक्कुलम का बल्ला अभी तक शांत ही रहा है| आरसीबी के खाते में अभी केवल 2 मैचों में जीत है| टीम की गेंदबाजी इस सीजन में चिंता का विषय रही है| युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें बाकि गेंदबाजों से समर्थन नहीं मिल पाया| तेज गेंदबाजों में उमेश यादव एक-दो मौकों पर ही कुछ कर सके है| वशी क्रिस वोक्स अपनी लय को बरकरार रखने में सफल नहीं रहे|