नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करने वाले है पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) में हुई एक दुर्घटना के बारे में, वेस्टइंडीज के जबरदस्त खिलाड़ी आंद्रे रसेल निस्संदेह टी-20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है। वह एक ऐसे खिलाड़ी है को जो किसी भी गेंदबाज के खिलाफ लंबे-लंंबे छक्के लगाने का दमखम रखते हैं। Pakistan Super League में शुक्रवार को हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड मुकाबले में रसेल को खतरनाक चोट लग गई, आगे जानेगे इस पुरे हादसे और मैच के बारे में।
पाकिस्तानी बॉलर की गेंदबाजी से आंद्रे रसेल हुए घायल !
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दुर्घटना ग्लैडिएटर्स की पारी के 14वें ओवर में हुई जब जमैका के इस क्रिकेटर पर इस्लामाबाद के तेज गेंदबाज मुहम्मद मूसा के बाउंसर से रसेल के हेलमेट पर जोरदार प्रहार हुआ, रसेल बोल को हिट करने में चूक गए और तेज़ गेंद उनके हेल्मेट पर लग जाती है, लेकिन उससे पहले दो बोलो पर रसेल छक्के लगाए थे।
मैदान पर चोटिल होने के बाद उन्हें फिर से खेले जाने से पहले मेडिकल टीम से अपना चेकअप करवाना पड़ा, फिर उन्होंने मैदान पर वापसी की लेकिन दुर्भाग्य से वहरसेल ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर पाए वह अगली ही गेंद पर आउट हो गए।
One must always witness a Dre Russ show. This time cut short by @iMusaKhan 🪄 #MatchDikhao l #HBLPSL6 l #QGvIU pic.twitter.com/pemprmMbCj
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) June 11, 2021
मैच किस टीम ने जीता ?
आपको बता दे की इस मैच में रसेल की टीम को करारी हार का भी सामना करना पड़ा। रसल की टीम ने इस मैच के दौरान कुल 133 रन बनाए जिसे इस्लामाबाद ने कोलिन मनरो की आतिशी पारी से 10 ओवर में ही हासिल कर लिया, और इस मैच विजेता रहे। Pakistan Super League के दौरान हुई इस घटना की एक वीडियो PakistanSuperLeague के ऑफिशल टि्वटर हैंडल कर अपलोड की गई है, जिसे आप यह भी देख सकते है। खेल जगत से जुडी लेटेस्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।