Home खेलकूद आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: जानिए कैसे बनी विश्व कप खूबसूरत ट्रॉफी, देखिये...

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: जानिए कैसे बनी विश्व कप खूबसूरत ट्रॉफी, देखिये वीडियो

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: जानिए कैसे बनी विश्व कप खूबसूरत ट्रॉफी, देखिये वीडियो- आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होने जा सभी टीमें विश्व कप के लिए अपनी कमर कस चुकी है| इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है हर टीम की कोशिश होगी की बेहतर से बेहतर प्रदर्शन क्र खिताब अपने नाम किया जाए| वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 14 मई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा| इस मैच के नतीजे के बाद ही साफ हो पाएगा की कौन-सी टीम ने क्रिकेट विश्व कप 2019 का खिताब अपने नाम किया| क्या आपको ये पता है की वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को असली ट्रॉफी नहीं ब्लकि उसकी कॉपी? असली ट्रॉफी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अपने पास संभालकर रखती है।

making of icc trophy

क्रिकेट के फैंस पूरी दुनिया भरे पड़े है और अब जब क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ ही समय बाकि रह गया है तो इन सभी फैंस की उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है| क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी को लेकर क्रिकेट टीमों के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिलती है| आज जानते है की इस ट्रॉफी को कैसे बनाया जाता है? क्या ट्रॉफी हाथ से बनाई जाती है या फिर इसे किसी सांचे में ढालकर तैयार किया जाता है? क्रिकेट विश्व कप का आयोजन साल 1975 से किया जा रहा है। शुरुआती तीन विश्व कप (1975,1979,1983) में एक ही तरह की ट्रॉफी दी गई। दरअसल, इन तीनों ही विश्व कप में मुख्य स्पॉन्सर प्रूडेंशियल पीएलसी था जिस वजह से ट्रॉफी का डिजाइन कोई बदलाव नहीं किया गया| लेकिन इसके बाद के वर्ल्ड के लिए स्पांसर बदले तो ट्रॉफी के डिजाइन को भी बदला गया| विश्व कप ट्रॉफी को लेकर ऐसा साल 1999 तक रहा। उसी साल आईसीसी ने निर्णय लिया कि अब विजेता टीम को वो अपनी ट्रॉफी देगी।

आईसीसी ने 1999 विश्व कप में पहली बार विजेता टीम को अपनी ट्रॉफी दी और तब से यह चलन जारी है। इस ट्रॉफी को लंदन में गैरार्ड एंड को (क्राउन ज्वेलर्स) के कारीगरों की एक टीम द्वारा डिजाइन कर बनाया गया था। ट्रॉफी बनाने की पूरी प्रक्रिया दो महीने की अवधि में पूरी की गई थी। वर्तमान विश्व कप की ट्रॉफी सोने और चांदी से बनी होती है। एक सोने की गेंद तीन चांदी के कॉलम्स के उपर रखी होती है। इस ट्रॉफी का वजन करीब 11 किलो होता है। ट्रॉफी की उंचाई 60 सेंटीमीटर होती है। कुछ वक्त पहले आईसीसी ने अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रॉफी के बनने की प्रक्रिया का वीडियो अपलोड किया था जो काफी दिलचस्प है। इस बार ट्रॉफी बनाने वालों का कहना है कि यह बेहद खास है क्यों ट्रॉफी उनकी ही सरजमीन पर दी जाएगी।

ऐसे बनाई जाती है ट्रॉफी?

क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को कई लोगों की टीम मिलकर तैयार करते है| इस ट्रॉफी का हर एक हिस्से में कारीगर अपने हाथ से बनाते है| पहली इसे पेंसिल से डिजाइन किया जाता है। फिर उसको कंप्यूटर से स्कैन कर सोलिड स्ट्रक्चर इमेज तैयार की जाती है। इसके बाद हर पार्ट को बेहद सलीके से बनाया जाता है। अगर किसी पार्ट में स्क्रैच भी आ जाता है तो उसे दोबारा बनाया जाता है। ट्रॉफी के सारे पार्ट्स बनने के बाद एक अनुभवी नक्काश को बुलाया जाता है। यह नक्काश तकरीबन 200 साल पुराने टूल्स से ट्रॉफी पर हाथ से नक्काशी करता है। ट्रॉफी के बेस पर पूर्व विजेता टीमों के नाम भी उकेरे जाते हैं। ट्रॉफी में सबसे खास बात यह है कि इसमें वो सारे उपकरण होते हैं जो क्रिकेट खेलने में इस्तेमाल होता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here