Home खेलकूद IPL 2019 Opening Ceremony: इस बार नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी, शहीद जवानों...

IPL 2019 Opening Ceremony: इस बार नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी, शहीद जवानों के परिजनों को दी जाएगी IPL की उद्घाटन राशि

IPL 2019 Opening Ceremony: इस बार नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी, शहीद जवानों के परिजनों को दी जाएगी IPL की उद्घाटन राशि पुलवामा आतंकी हमले को ध्यान में रखते बीसीसीआई ने आईपीएल 2019 की ओपनिंग सेरेमनी के कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया है| आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी की धनराशि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिजनों को देने का निर्णय लिया गया है| यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के द्वारा घटित कमिटी सीओए की बैठक में यह निर्णय लिया गया है| आईपीएल उद्घाटन समारोह में खर्चा होने वाले पैसों को शहीद जवानों के परिवार को सौंपा जाएगा|

IPL 2019 Opening Ceremony: इस बार नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी, शहीद जवानों के परिजनों को दी जाएगी IPL की उद्घाटन राशि

आईपीएल 2019 ओपनिंग सेरेमनी

बात दें की इस साल इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है| इस होने वाले आईपीएल सीजन 12 के पहले दो हफ्ते के कार्यक्रम की जानकारी शेयर कर दी गई है| आईपीएल 2019 के 17 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है| इस बार पहला मैच 23 मार्च को महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले जाएगा| याद हो की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल की गत विजेता भी है. शुरुआती मुकाबला चेन्नई में ही खेला जाएगा|

आईपीएल 2019 मैच शेड्यूल, टाइम टेबल

आईपीएल के 12वें सीजन के लिए बीते माह ही खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी| एक समय अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण फ्रेंचाइजियों की सूची में सबसे ऊपर रहने वाले भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा| पहले दौर की नीलामी में युवराज सिंह में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. पिछले सीजन में युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. वहीं, जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें राजस्थान ने 8.4 करोड़ में खरीदा. वहीं मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स इलेवन ने 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here