Home खेलकूद IPL 2018 Qualifier 2 Live Score, KKR vs SRH Live Cricket Score:...

IPL 2018 Qualifier 2 Live Score, KKR vs SRH Live Cricket Score: कोलकाता vs हैदराबाद लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2018 Qualifier 2 Live Score, KKR vs SRH Live Cricket Score: कोलकाता vs हैदराबाद लाइव स्ट्रीमिंग: आईपीएल सीजन 11 के क्‍वालिफायर-2 का मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा| आज का मैच कोलकाता के घरेलु मैदान ईडन गार्डंस पर खेला जाएगा| कोलकाता की ताम आज आईपीएल के इस सीजन की टॉप के पायदान पर बनी हुई टीम हैदराबाद से होगा जो उसे किसी भी हाल में जितना ही होगा| आज के मैच में जो टीम जीतेगी वो चेन्नई सुपर किंग्स से आईपीएल 2018 के फाइनल में भिड़ेगी| बता दें की आईपीएल पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद की टीम 14 मैचों के बाद भी पहले पायदान पर बना रहा लेकिन टीम को इस सीजन के पहले ही क्वालीफ़ायर में हार का सामना करना पड़ा| वही दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली कोलकाता ने अपने पिछले चारों मैचों में जीत दर्ज की है| इसमें दूसरे क्वालीफायर मैच में जीत काफी मायने रखती है जिसके बलबूते ही टीम अब फाइनल खेलने से बस एक कदम दूर है|

IPL 2018 Qualifier 2 Live Score, KKR vs SRH Live Cricket Score: कोलकाता vs हैदराबाद लाइव स्ट्रीमिंग

कोलकाता vs हैदराबाद लाइव मैच स्कोर

कोलकाता ने राजस्थान के खिलाफ खेले गए अपने पहले क्वालीफायर मैच में राजस्थान की टीम को 25 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई| इस सीजन में हैदराबाद की गेंदबाजी काफी जबरदस्त रही है| हैदराबाद की टीम ने इस सीजन में गेंदबाजी के दम पर कई मैचों में जीत हासिल की है| टीम के गेंदबाज सामने वाली टीम के लिए काफी बार कहर बनकर टूटे है| चेन्नई के साथ खेले गए मैच में भुवनेश्वर कुमार, सिद्वार्थ कौल और राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. राशिद ने उस मैच में चार ओवर में केवल 11 रन खर्च किए थे और कोलकाता को आज के मैच में उनसे सावधान रहना होगा|

आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल

हैदराबाद की बल्लेबाजी की बात करे तो टीम के कप्तान केन विलियमसन खुद इस जिम्मेदारी को अच्छे से संभाले हुए है| उन्होंने अब तक 15 मैचों में कुल 685 रन बनाए है| वही कार्लोस ब्रेथवेट का फॉर्म में वापस आना टीम के लिए ाची खबर है| आज के मैच में दोनों ही टीमों के स्पिन गेंदबाजों का कमल देखने को मिल सकता है जो आज के मैच के रोमांच में चार चाँद लगा सकते है|

आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा?

 

 

ईडन गार्डन की पिच में टर्न देखे को मिल सकता है और ओस भी पड़ सकती है| यही वजह है की आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here