Home खेलकूद IPL 2018 Live Score, SRH vs KKR Live Cricket Score: हैदराबाद vs...

IPL 2018 Live Score, SRH vs KKR Live Cricket Score: हैदराबाद vs कोलकाता लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2018 Live Score, SRH vs KKR Live Cricket Score: हैदराबाद vs कोलकाता लाइव स्ट्रीमिंग: – आईपीएल में आज दो मुकाबले होने है और दूसरा मैच आज रात 8 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा| यह मैच मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा| आज के मैच में किसी भी कीमत पर कोलकाता को जीत हासिल करनी ही होगी| बता दें की दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली केकेआर के आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक है और वो तीसरे नंबर पर बनी हुई है| कोलकाता प्लेऑफ में पहुँचने से केवल एक जीत दूर है| वही पिछले मैच में हार के बाद भी हैदराबाद की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है| पिछले मैच के हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 14 रन से हार मिली थी|

IPL 2018 Live Score, SRH vs KKR Live Cricket Score: हैदराबाद vs कोलकाता लाइव स्ट्रीमिंग

हैदराबाद vs कोलकाता लाइव मैच स्कोर

हैदराबाद की टीम में आज कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है| पिछले मैच में तेज गेंदबाज बासिल थम्पी काफी महँगे साबित हुए थे उन्होंने चार ओवर में 70 रन दिए थे| यह आईपीएल के इतिहास का अब तक का सबसे महँगा स्पेल रहा| हैदराबाद के ओपनिंग बैट्समैन शिखर धवन बैंगलोर के खिलाफ सफल नहीं रहे थे| हैदराबाद की टीम आज के मैच में वापसी की उम्मीद के साथ उतरेगी| पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले मनीष पांडे आज के मैच में भी कुछ ऐसा ही कमाल करने की कोशिश करते हुए दिखेंगे| [िछले मैच में गेंदबाजी में भुनवनेश्वर कुमार को बेंगलोर के खिलाफ आराम दिया गया था और वह कोलकाता के खिलाफ टीम में शामिल किए जा सकते है।

आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल

आज के मैच में कोलकाता के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव तुरुप टीम को जीत दिलाने के लिए किंगमेकर की भूमिका अदा कर सकते है| राजस्थान के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे| जो उनके करियर कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था| टीम बल्लेबाजी की बात करे तो क्रिस लिन, सुनील नरेन और कप्तान कार्तिक के कंधो पर यह जिम्मेदारी होगी|

आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा?

 

 

 

दोनों टीमें अब तक 13 बार आमने-सामने हुई हैं| जिसमें से 5 में हैदराबाद और 8 कोलकाता विजयी रही है। ऐसे में करो या मरो वाली भिड़ंत से पहले आंकड़ों में केकेआर का पलड़ा भारी दिख रहा है लेकिन वर्तमान फॉर्म के लिहाज से सनराइजर्स मजबूत स्तिथि में है। केकेआर के लिए सनराइजर्स को उसके घर में हराना लोहे के चने चबाने जैसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here